तो क्या जिबेश कुमार के सरावगी पर सार्वजनिक कटाक्ष से सामने आया पार्टी मे खुद की उपेक्षा का दर्द!
देखिये जिबेश कुमार के बयान का वीडियो भी।
दरभंगा: दिल का दर्द कभी न कभी जुबां पर आ ही जाता है और हाल-ए-दिल दुनिया को पता चल ही जाता है। ऐसा ही कुछ उदाहरण देखने को मिला शनिवार को डीएमसीएच स्थित ऑडोटोरियम में आयोजित एसटीपीआई शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं जाले विधायक जिबेश कुमार को जब मंच से बोलने का मौका मिला तो उन्होंने अपने ही पार्टी के नगर विधायक संजय सरावगी पर कटाक्ष के लहजे में खुद उपेक्षित किये जाने की भड़ास भी प्रेम से निकाल ली। शब्दों के चयन में चालाकी करते हुए सबकी जुबान भी बन्द कर दी। जिबेश कुमार ने माइक पकड़ते ही कहा कि संयोग कि बात है कि आज उन्हें संजय सरावगी से पहले बोलने का मौका मिल गया और अपनी बात रख रहे हैं। इस बात से संजय सरावगी को तकलीफ हो रही होगी और पछता रहे होंगे कि क्यों हमे कार्यक्रम में बुला लिए। पर हम गांव देहात की बात भी करेंगे ही। शहर के विधायक हैं संजय सरावगी तो सरकार की नजरे इनायत केवल शहर पर ही नही हो। सबकुछ शहरी विधानसभा में ही मिले और उनके विधानसभा क्षेत्र जाले को नही, यह उचित नही। संजय सरावगी किस्मत वाले हैं और चार बार विधायक रहे हैं, और इन्हें बहुत कुछ सरकार की तरफ से मिल गया। पर वे भी उन्ही के दल भाजपा के विधायक हैं, उन्हें भी कुछ न कुछ अपने क्षेत्र केलिए मिलना चाहिए।
जिबेश कुमार की इन कटाक्ष भरी बातों से जहाँ संजय सरावगी का चेहरा देखने लायक था, वहीं लोगों में भी यह कटाक्ष और जिबेश कुमार के उपेक्षा का दर्द चर्चा का विषय भी बना रहा। अब इनबातो का पार्टी कार्यकर्ताओं में भी आपसी विश्लेषण शुरू हो गया और लोग अपने अपने हिसाब से निकालते देखे गए।
दरभंगा में थम नहीं रहा अपराध, युवक की निर्ममता से हत्या कर लाश को बगीचे में फेंका।
दरभंगा: इन दिनों दरभंगा जिले में अपराधियों का हौसला सातवें आसमान पर है। आये दिन गोलीबारी ए…