Home Featured हैदराबाद के बैंक कर्मी दंपति ने बालिका को लिया गोद।
5 days ago

हैदराबाद के बैंक कर्मी दंपति ने बालिका को लिया गोद।

दरभंगा: विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान दरभंगा में आवासित बालिका वैष्णवी कुमारी को आज हैदराबाद के दंपत्ति को दत्तक ग्रहण पूर्व पालन‌ पोषण देखरेख में वरीय उपसमाहर्ता सह सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई प्रियंका कुमारी के द्वारा दिया गया, उक्त दंपत्ति दोनों बैंक में कार्यरत हैं।

मौके पर बाल संरक्षण पदाधिकारी श्री पंकज कुमार सिन्हा, विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के प्रभारी समन्वय सह सामाजिक कार्यकर्ता  अर्चना कुमारी एवं संस्थान के सभी कर्मी उपस्थित थे, उक्त बालिका को पाकर दंपत्ति का चेहरा खिल उठा, खुशी से भावुक हो गए।

Advertisement

दिनांक 28,12,2024 से बालिका संस्थान में आवासित थी, दिनांक 06,03,2025 को बाल कल्याण समिति द्वारा दत्तक ग्रहण हेतु कानूनी रूप से मुक्त हुई थी। बहुत ही नाजुक अवस्था में एक दिन की को बच्ची को संस्थान में बाल कल्याण समिति के आदेश से अब आवासन कराया गया था, वजन कपड़ा समेत मात्र 1.7 था।

Advertisement
Share

Check Also

रेलवे स्टेशन के नजदीक तालाब में मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका।

दरभंगा: शहर के बीचों-बीच दरभंगा रेलवे स्टेशन के सामने स्थित हराही पोखर में मंगलवार सुबह एक…