नाबालिग को पीट-पीटकर तोड़ दी कमर की हड्डी, प्राथमिकी दर्ज।
दरभंगा: जिले में चौदह साल की किशोरी को आधे दर्जन लोगों ने बेरहमी से पीटा। उसकी कमर तोड़ दी। नाबालिग अपने घर से पांच सौ मीटर दूर शौच के लिए गई थी। वहीं पर एक तालाब भी है। वो पानी लेने के लिए गई थी। तभी कुछ लोगों ने उसे तालाब से बाहर आने के लिए बोला। उन्हें लगा कि नाबालिग मछली मारने के लिए तालाब में गई है।

जब नाबालिग तालाब से बाहर आई तो उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी। उसकी चीख सुनकर आसपास के लोग दौड़े। जिसके बाद सभी बदमाश फरार हो गए। सूचना पर परिजन भी पहुंचे तो देखा उनकी बेटी दर्द से कराह रही है। उसे अस्पताल ले गए।

मामले को लेकर पीड़िता के पिता लाल बच्चन मुसहर ने थाने में आवेदन दिया। जिसमें मो. जावेद, हंसी अहमद का बेटा सद्दाम समेत 10 लोगों को आरोपी बनाया है। मामला 20 मार्च का है, लेकिन अब तक कार्रवाई तो दूर एफआईआर भी दर्ज नहीं हुई है। पीड़िता के परिजन को उम्मीद है कि मामला मंत्री जीतन राम मांझी तक पहुंचेगा तो वे जरूर आएंगे।
पीड़िता के पिता लाल बच्चन ने कहा कि उलाजे, राजिक, तनवीर, इब्राहिम समेत अन्य मेरे घर आए थे। पीड़ित परिवार ने थाना प्रभारी से सभी आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।

बच्ची के दादा फौदार मांझी ने बताया कि पोती शौच के लिए गई थी। इसी दौरान दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने मारपीट की। मारपीट में बच्ची की कमर टूट गई। वह अब उठ नहीं पा रही है। जब परिवार के लोग उसे बचाने पहुंचे तो हमारे साथ भी मारपीट की।
हम गरीब लोग हैं। कोई सहारा नहीं है। पोती की हालत ऐसी है कि वह शायद ही जी पाए। अपनी जाति के नेता जीतन राम मांझी से न्याय की गुहार लगाते हैं।
वार्ड सदस्य सरवन कुमार झा ने बताया कि बच्ची के सिर, कमर और पंजरे में गंभीर चोटें हैं। कमतौल थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है। अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की।
परिजन ने बताया कि अभी हमलोग पंचायत कर रहे हैं, पंचायत में दोनों गांव के सरपंच और ग्रामीण उपस्थित हैं। पंचायत के फैसले के बाद कुछ बताएंगे।’
टेकटार पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि गौरीशंकर साहू ने बताया कि मारपीट की घटना हुई थी।बच्ची अभी ठीक है। मारपीट करने वालों की तरफ से कहा गया है की बच्ची का समुचित इलाज हम लोग करवाएंगे। दोनों पक्ष आपस में सुलह में लगे हुए हैं।
एसडीपीओ कमतौल ज्योति कुमारी ने बताया कि पूरी जानकारी मुझे मीडिया के द्वारा दिया गया। थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि पीड़ित परिवार से मिले और घटना स्थल का मुआयना करे।मैं खुद भी इसको मॉनिटरिंग करूंगी जो कानून संगत कार्रवाई होगा किया जायेगा।
पर्यवेक्षण गृह में कैदी की संदिग्ध मौत, चेहरे पर जख्म और चोट के निशान ने उठाये गंभीर सवाल!
दरभंगा: लहेरियासराय स्थित बाल पर्यवेक्षण गृह में शुक्रवार की देर शाम एक कैदी की संदिग्ध पर…