लॉकडाउन में मिली रोहित के सफलता की खबर ने परिवार को दी बड़ी खुशी।
देखिए वीडियो भी।
देखिए वीडियो भी 👆
दरभंगा: लॉकडाउन के कारण ज्यादातर गतिविधियों पर रोक है और लोग घरों से नही निकल पा रहे हैं। लोगों को विभिन्न परेशानियों ने घेर रखा है। ऐसे में यदि किसी परिवार में बड़ी खुशी की खबर आती है तो यह खुशी आमदिनों से कई गुणा ज्यादा महत्व की हो जाती है।
इस लॉकडाउन की परेशानियों के बीच ऐसा ही कुछ खुश होने का मौका दिया है रोहित रंजन सिंह ने अपने परिवार।
दरअसल, डीएमसीएच में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर कार्तिकेय प्रसाद सिंह के पुत्र रोहित रंजन सिंह ने छठे झारखंड सिविल सर्विस सेवा की परीक्षा में अपनी सफलता का परचम लहराया है। रोहित की सफलता पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।
बता दें कि इस सफलता से पहले भी रोहित रंजन सिंह ने बीपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल किया था, जिसमें उन्हें वित्त विभाग मिला था। झारखंड सिविल र्सिवस का रिजल्ट आने पर रोहित रंजन ने इसका श्रेय अपने माता-पिता और परिवार के लोगों के साथ अपने कुल देवी को दिया है। रोहित के पिता डॉक्टर कार्तिक प्रसाद सिंह ने कहा कि रोहित शुरू से ही काफी मेधावी छात्र रहा है और आज उसका मेहनत रंग लाया है। उन्होंने कहा कि काफी खुशी का दिन है, बच्चे जब किसी मुकाम पर जाते हैं तो स्वाभाविक है जो उनके माता-पिता अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते हैं ।
खराब मौसम के कारण लगातार दसवें दिन दरभंगा – दिल्ली की विमान रद्द।
दरभंगा: एयरपोर्ट से लगातार 10 वें दिन से दिल्ली जाने वाली तीसरी विमान का परिचालन प्रभावित …