दरभंगा में चोरों ने की 13 टन लोहे के सरिया की चोरी।
दरभंगा: दरभंगा में चोरों ने एक बालू गिट्टी के दुकान से लगभग 13 टन लोहे के सरिया की चोरी कर ली। जानकारी के मुताबिक रात करीब 12 बजे एक ट्रक डिपो पर लगाकर चोरी का सरिया ट्रक पर लाद कर चोर फरार हो गए।
मामला कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के बेर पंचायत के बेर चौक का है। बेर चौक स्थित किशोर इंटरप्राइजेज नाम के एक बालू डिपो पर चोरों ने घटना को अंजाम दिया। प्रतिदिन की तरह दुकान के मालिक किशोर कुमार पाठक अपना बालू डिपो बंद कर शाम करीब 8 बजे घर लौट चुके थे। सुबह 7 बजे जब वह दुकान पर पहुंचे तो सरिया का गोदाम खाली पड़ा था। दुकान की ग्रील तोड़ दी गई थी।
वहीं, चोरी का मामला सामने आते ही बेर चौक के सभी व्यवसायी घटनास्थल पर पहुंचे गए। आसपास के गांव के लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई। कुशेश्वरस्थान पुलिस थाना को इसकी सूचना दी गई। 112 नंबर की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया और वहां से वापस लौट गए।
इस मामले में दुकान के मालिक ने बताया कि सब मिलाकर 11 से 12 लाख के समान की चोरी की गई है। 14 से 15 एमटी लोहा था। उन्होंने बताया कि उनके दुकान पर कोई कैमरा नहीं लगा है। यह चोरी उनके दुकान से हुई है। इस मामले में कुशेश्वर स्थान थाना अध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्दी मामले का खुलासा किया जाएग।
जीएनएम कोर्स कराने के नाम पर लाखों की ठगी, प्राथमिकी दर्ज।
दरभंगा: सिमरी थाना क्षेत्र के तेलिया पोखर चौक के निकट जीएनएम कोर्स करने के नाम पर लाखों रु…