Home Featured अंग्रेज जमाने से जर्जर हाटी-सपहा पिपड़ा सड़क के निर्माण की शुरू हुई पहल से लोगों में खुशी की लहर।
January 10, 2019

अंग्रेज जमाने से जर्जर हाटी-सपहा पिपड़ा सड़क के निर्माण की शुरू हुई पहल से लोगों में खुशी की लहर।

दरभंगा: दरभंगा एवं समस्तीपुर जिले को जोड़ने वाली करीब 8 किमी की हाटी-सपहा पिपड़ा सड़क अंग्रेज जमाने से जर्जर अवस्था मे है। 27 दिसम्बर को मुख्यमंत्री के घोषणा के बाद बुधवार को डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की तत्परता से अंग्रेज जमाने की बनी जर्जर बिरौल अनुमंडल के हाटी-सपहा पिपड़ा सड़क व पुल का निर्माण कार्य की पहल शुरू हो गयी। ग्रामीण कार्य विभाग से हस्तगत के बाद बुधवार को पथनिर्माण विभाग के अभियंताओ ने सड़क व सपहा-सोनबरसा पुल का स्थल निरीक्षण किया। इधर विभागीय अधिकारी को निरीक्षण करते देख सड़क से निराश ग्रामीणों के चेहरे पर आशा की किरणें झलकने लगी है। निरीक्षणकर्ता पथ निर्माण विभाग के अवर प्रमंडल बिरौल के सहायक अभियंता शशिनाथ दास ने बताया कि सड़क की निर्माण कार्य के लिए पहल शुरू हो गयी है। हाटी से सपहा-पिपड़ा सड़क का सर्वे कार्य पूरा कर लिया गया है। डीपीआर बनने की प्रक्रिया चल रही है। डीपीआर तैयार होते ही निविदा निकालकर निर्माण कार्य कराया जायेगा।मालूम हो कि 27 दिसम्बर को हाटीकोठी-गंडौल सड़क के उद्घाटन समारोह बिरौल सभास्थल पर भवन निर्माण विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी के मांग पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सपहा-हाटी-पिपड़ा सड़क की ग्रामीण विभाग से हस्तगत कर पथ निर्माण विभाग से निर्माण कराने का आश्वासन दिया था।इससे पूर्व जिला प्रशासन के निर्देश पर एसडीएम ब्रजकिशोर लाल ने उक्त सड़क निर्माण कराने की प्रस्ताव जिला को भेजा था। इधर सीएम की ओर से घोषणा होते ही डीएम की ओर से निर्माण कार्य के लिए त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी गयी। जिला के विभागीय बैठक में डीएम ने समीक्षा के दौरान प्राथमिकता से सड़क निर्माण कराने पर जोर दिया था, जिसपर पथ निर्माण विभाग की ओर से निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी।ज्ञात हो कि 8 किमी की हाटी- पिपड़ा सड़क में सपहा व सोनबरसा दो पुल एवं चार पुलिया आजादी से पूर्व बनाया गया था, जिसके वर्षों पूर्व जर्जर हो जाने से दो जिला समस्तीपुर व दरभंगा को जोड़ने वाली सड़क का आवागमन ठप हो गया था।सड़क की सर्वेक्षण कार्य कर रहे विभागीय अधिकारी को देखते ही ग्रामीण खुशी से चहक उठे। सर्वेक्षण कर रहे अधिकारियों में सहायक अभियंता के साथ जेई सुधीर कुमार उपस्थित थे।

Share

Check Also

नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न मामले में अदालत ने दिया दोषी करार।

दरभंगा: दरभंगा जिला के पॉक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश प्रतिमा परिहार की अदालत ने अनुसूचित …