सर्वसम्मति से बेनीपुर नगर परिषद का बजट पारित।
दरभंगा: बेनीपुर नगर परिषद का वार्षिक बजट सर्वसम्मतिं से पारित किया गया। जिसमें 23 करोड़ 83 लाख 28 हजार 850का बचत दर्शाया गया है। बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद मोहम्मद अकबाल ने की। आयोजित बैठक में जहां विभिन्न स्रोतों से 1 अरब 85करोड़ 26लाख 25हजार 795 दिखाई गई है। वहीं के व्यय के रूप में 1अरब 61 करोड़ 42 लाख 96 हजार 945 रुपए दर्शाया गया है। संभावित आय के स्रोतों में कुल राजस्व प्राप्तियां के रूप में संपति कर इत्यादि से 77 लाख 86 हजार ट्रेड अनुज्ञप्ति से 80लाख 91 हजार 472 रुपये, भूमि निबंधन मुद्रांक से 4 करोड़ 30 लाख 48 हजार 240 रुपये, सैरात एवं पार्किंग से 13 लाख 53 हजार 266 रुपये, मोबाइल टावर से 14 लाख 26 हजार 884 रुपये संभावित आय का श्रोत दिखाया गया है।

जबकि व्यय के मद में 2 करोड़ 76 लाख 78 हजार 244रुपये प्रशासनिक व्यय, साफ-सफाई, बिजली सहित अन्य नागरिक सुविधा 12 करोड़ 26 लाख 16 हजार 751 रुपये, पूंजीगत व्यय के रूप में 50 करोड़ 37 लाख 50 हजार एवं शहरी गरीबी उन्मूलन के लिए आधार भूत सरंचना पर 6 करोड़ 87 लाख 45 हजार 574 रुपये व्यय का प्रावधान किया गया है।

इसके अलावा सड़क, बिजली, नाला, पानी, स्वच्छता, सार्वजनिक उपयोगिता, अवशिष्ट प्रबंधन, सार्वजनिक सुविधा के अलग से राशि का प्रावधान किया गया है। आज के इस बैठक का सबसे बड़ी विशेषता यह देखने को मिली थी मुख्य पार्षद मोहम्मद अकबाल द्वारा पेश किए गए इस वार्षिक बजट पर चर्चा के दौरान किसी भी सदस्य ने कोई आपत्ति नहीं की और सभी उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से ध्वनिमत से इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी।

इस दौरान नगर परिषद के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी कुमार संभवने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आज का यह बैठक अपने आप में एक मिसाल पेश करेगा कि विकास के मुद्दे पर हम सभी पार्षद के साथ-साथ सभी नगर परिषद कर्मी एक है और इस भावना से ही नगर परिषद का सर्वांगीण विकास संभव हो सकेगा। इस अवसर पर उप मुख्य पार्षद राजीव कुमार ठाकुर, वार्ड पार्षद राजीव लोचन ठाकुर, इंदु देवी, चंदा चौधरी संतोष झा, आनंद कुमार झा, देवकीनंदन ठाकुर, संतोष पंडित सहित सभी पार्षद उपस्थित थे।

आंगनबाड़ी से पढ़कर घर लौट रही बच्ची की सड़क दुर्घटना में मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम।
दरभंगा: बहेड़ी थाने के कमलपुर सनखेड़हा गांव में शनिवार को दिन के 11 बजे टीकापट्टी देकुली ग…