Home Featured पूर्व मंत्री ने फीता काटकर फैशन मॉल का किया उद्घाटन।
3 days ago

पूर्व मंत्री ने फीता काटकर फैशन मॉल का किया उद्घाटन।

दरभंगा: बहादुरपुर प्रखंड अंतर्गत बसतपुर पंचायत के उसमामठ चौक पर सूरत के प्रसिद्ध अजमेरा फैशन कंपनी फ्रेंचाइजी मॉल का पूर्व मंत्री ललित यादव एवं प्रोपराइटर शशि भूषण ने फीता काट कर उद्घाटन किया।

ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के मॉल के कांसेप्ट के बारे में जानकारी देते हुए प्रोराइटर शशि भूषण प्रसाद उर्फ भूषण ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को अपनी मूलभूत एवं दैनिक आवश्यकता की चीजों को खरीदने के लिए शहर के लिए जाना पड़ता था।

Advertisement

लेकिन उसमामठ में मॉल के खुल जाने से करीब दो दर्जन से अधिक गांवों के लोगों के समय और पैसा दोनों की बचत होगी। उन्होंने श्री प्रसाद ने बताया कि अजमेरा मॉल खासकर महिलाओं के आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए पारंपरिक एवं आधुनिक वस्त्रों का संग्रह अत्यंत कम दामों पर रखा गया है।

Advertisement
Advertisement
Share

Check Also

आंगनबाड़ी से पढ़कर घर लौट रही बच्ची की सड़क दुर्घटना में मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम।

दरभंगा: बहेड़ी थाने के कमलपुर सनखेड़हा गांव में शनिवार को दिन के 11 बजे टीकापट्टी देकुली ग…