दरभंगा में फिर सात ओपी को बनाया गया थाना।
दरभंगा: अभी हाल ही में दरभंगा ज़िले के चार ओपी को थाना बनाया गया था। अब एकबार फिर जिले के सात ओपी को उत्क्रमित कर थाना बनाया गया है।

दरअसल, बिहार सरकार द्वारा पुलिसिंग की व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए लगातार उत्कर्मित कर नए थाने बना रही है। इसी क्रम में दरभंगा के भी कई ओपी यानी की सहायक थाना को थाने का दर्जा दे दिया गया है। इससे पहले भी दरभंगा जिला के करीब चार ओपी को थाने का दर्जा दिया है। इस दो महीने में ये दूसरी बार है की जिले में फिर से 7 ओपी को थाना बनाया गया है। उक्त बातों की जानकारी दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने दी है।

एसएसपी श्री रेड्डी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि दरभंगा के 4 ओपी को करीब एक माह पूर्व ही सरकार ने पदोन्नति देकर थाने का दर्जा दिया था।

अब सात ओपी को थाना में उत्क्रमित किया गया है। जिन ओपी को थाना में उत्क्रमित किया गया है, उसमें भालपट्टी, सोनकी, मब्बी, पतौर, बेता, कोतवाली एवं तिल्केश्वर है। अब यह सभी ओपी थाना कहलाएगा।
सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत, पति गंभीर।
दरभंगा: जिले के मोरो थाना क्षेत्र के बसुआरा में बीती रात हुए सड़क हादसे में पति पत्नी गंभीर…