Home Featured दरभंगा में फिर सात ओपी को बनाया गया थाना।
March 20, 2024

दरभंगा में फिर सात ओपी को बनाया गया थाना।

दरभंगा: अभी हाल ही में दरभंगा ज़िले के चार ओपी को थाना बनाया गया था। अब एकबार फिर जिले के सात ओपी को उत्क्रमित कर थाना बनाया गया है।

Advertisement

दरअसल, बिहार सरकार द्वारा पुलिसिंग की व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए लगातार उत्कर्मित कर नए थाने बना रही है। इसी क्रम में दरभंगा के भी कई ओपी यानी की सहायक थाना को थाने का दर्जा दे दिया गया है। इससे पहले भी दरभंगा जिला के करीब चार ओपी को थाने का दर्जा दिया है। इस दो महीने में ये दूसरी बार है की जिले में फिर से 7 ओपी को थाना बनाया गया है। उक्त बातों की जानकारी दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने दी है।

Advertisement

एसएसपी श्री रेड्डी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि दरभंगा के 4 ओपी को करीब एक माह पूर्व ही सरकार ने पदोन्नति देकर थाने का दर्जा दिया था।

Advertisement

अब सात ओपी को थाना में उत्क्रमित किया गया है। जिन ओपी को थाना में उत्क्रमित किया गया है, उसमें भालपट्टी, सोनकी, मब्बी, पतौर, बेता, कोतवाली एवं तिल्केश्वर है। अब यह सभी ओपी थाना कहलाएगा।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…