Home Featured मुख्यमंत्री ने किया एसएसपी कार्यालय का उद्घाटन एवं पांच थाना भावनों का शिलान्यास।
2 hours ago

मुख्यमंत्री ने किया एसएसपी कार्यालय का उद्घाटन एवं पांच थाना भावनों का शिलान्यास।

दरभंगा: प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल तक भ्रमण कर आवामन हेतु पथों की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने 9.56 करोड़ रुपये की लागत से दरभंगा जिला में नवनिर्मित वरीय पुलिस अधीक्षक का कार्यालय भवन एवं पुलिस केंद्र, दरभंगा में प्रशासनिक भवन का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन किया।

Advertisement

इस दौरान मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय भवन का निरीक्षण कर आगंतुक कक्ष, डाक कोषांग आदि का जायजा लिया। वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर दरभंगा से मुख्यमंत्री ने 37.41 करोड़ रुपये की लागत से दरभंगा जिला में 200 महिला सिपाही बैरक, मॉडल थाना भवन फेकला, मॉडल थाना भवन तिलकेश्वर, मॉडल थाना भनव मोरो, मॉडल थाना भवन ललित नाराणय मिथिला विश्वविद्यालय एवं मॉडल थाना भवन बड़गांव सहित कुल 12 पुलिस भवनों का मुख्यमंत्री ने रिमोट के माध्यम से शिलान्यास किया।

Advertisement

जिला अतिथि गृह के समीप स्थापित भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेदकर की आदमकद प्रतिमा पर मुख्यमंत्री ने माल्यार्पण किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री सह दरभंगा जिला के प्रभारी मंत्री मंगल पांडे, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री हरी सहनी, सांसद संजय कुमार झा, सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर, विधायक विनय कुमार चौधरी, विधायक संजय सरावगी, विधायक अमन भूषण हजारी, विधायक जीवेश कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, समाज कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर, अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय कुंदन कृष्णन, नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव तथा पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अभय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अध्यक्ष शीर्षत कपिल अशोक, दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त मनीष कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक, दरभंगा प्रक्षेत्र स्वपना एम, पुलिस उप महानिरीक्षक, सुरक्षा दीपक वर्णवाल, दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रौशन, वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी सहित अन्य उपस्थित थे।

Share

Check Also

तिहरे हत्याकांड का फरार इनामी कुख्यात आरोपी मधुबनी से गिरफ्तार।

दरभंगा: बहेड़ी थाना क्षेत्र के निमैठी चौक पर हुए तिहरे हत्याकांड मे फरार चल रहे एक इनामी बद…