दयानंद पासवान बने कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष।
दरभंगा: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार को पत्र जारी कर दयानंद पासवान को दरभंगा जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोनीत किया। इस घोषणा के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं में खुशी की लहर दौड़ गई।

दयानंद पासवान लंबे समय से पार्टी से जुड़े हैं। छात्र जीवन में वे कल्याण छात्रावास के छात्र संघ अध्यक्ष रहे। बहादुरपुर प्रखंड के बसतपुर पंचायत के पूर्व मुखिया भी रह चुके हैं। उनके बड़े चाचा स्व रामभगत पासवान रोसड़ा से सांसद रहे।

दयानंद कांग्रेस के अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं। जिला मीडिया प्रभारी मो. असलम ने कहा कि दयानंद के अध्यक्ष बनने से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा आएगी। उन्होंने निवर्तमान अध्यक्ष सीताराम चौधरी के कार्यों की सराहना भी की। पूर्व मेयर अजय कुमार जालान, कांग्रेस नेता डॉ. मशकूर उसमानी, पूर्व मेयर नाज़िया हसन, प्रदेश प्रतिनिधि पं. रामनारायण झा, मिथिलेश चौधरी, डॉ. नागेश्वर पंजियार, रेयाज अली खां, रामपुकार चौधरी, परमानंद झा, मीतू कुमारी आदि ने बधाई दी।

आंगनबाड़ी से पढ़कर घर लौट रही बच्ची की सड़क दुर्घटना में मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम।
दरभंगा: बहेड़ी थाने के कमलपुर सनखेड़हा गांव में शनिवार को दिन के 11 बजे टीकापट्टी देकुली ग…