मनीगाछी के कन्हौली में लगातार हुई डकैतियों के बाद लोगों ने सुशासन पर उठाया सवाल!
देखिये पूरा वीडियो
दरभंगा: जिले के मनीगाछी थाना के कन्हौली गाँव मे बीती रात शंकर झा के घर मे हुई डकैती और गृहस्वामी को गोली लगने तथा उनकी पत्नी के भी घायल होने के बाद स्थानीय लोग काफी आक्रोशित दिखे। लोगो का कहना है कि साल भर के अंदर कई डकैती जबकि महीने भर में अंदर यह तीसरी डकैती की घटना है। पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। किसी घटना का उदभेदन नही हुआ है।
लोगो ने मुख्यमन्त्री नीतीश कुमार के सुशासन राज के दावे को भी खोखला बताया। कहा, रोज अपराध पर अपराध हो रहे हैं जबकि पुलिस केवल दारू के पीछे पड़ी है। दारुबन्दी भी विफल साबित हो रही है और होम डिलवरी भी चालू है।
जेईई मेंस में एकबार फिर ओमेगा के छात्रों ने लहराया परचम।
दरभंगा: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेंस द्वितीय सत्र 2025 …