Home Featured कार और टेंपो की आमने-सामने टक्कर में बालक की मौत।
3 days ago

कार और टेंपो की आमने-सामने टक्कर में बालक की मौत।

दरभंगा: राजकीय उच्च पथ 57 पर पकटोला गांव के पास मंगलवार सुबह 11 बजे कार और टेंपो की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में 12 साल के बच्चे की मौत हो गई। चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायल टेंपो में सवार थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो और कार के परखच्चे उड़ गए। कार का एयरबैग खुलने से उसमें बैठे लोगों को हल्की चोटें आईं। हादसे के बाद कार चालक और सवार मौके से फरार हो गए।

Advertisement

तेज रफ्तार कार अतरबेल की ओर से आ रही थी। जाले की ओर जा रहे सीएनजी टेंपो को सामने से टक्कर मार दी। टेंपो में सवार सभी लोग मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र के बेलपकौना गांव के रहने वाले हैं। हादसे के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को जाले सीएचसी पहुंचाया गया।

Advertisement

इलाज के दौरान मोहम्मद अयान (12) की मौत हो गई। वह मोहम्मद आरिफ का बेटा था। उसका भाई मोहम्मद आरिफ (14), गांव के मोहम्मद इफ्तेखार का बेटा मोहम्मद अल्ताफ फैयाज (12), मोहम्मद फैयाज का बेटा मोहम्मद सलीम (13) और टेंपो चालक विनोद साह (25) गंभीर रूप से घायल हो गए। विनोद साह कमतौल थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर गांव का रहने वाला है। सभी को जाले सीएचसी से डीएमसीएच दरभंगा रेफर किया गया।

जानकारी के अनुसार, ईद के मौके पर मो सलीम अपने भाई अयान के साथ जाले के गांधी चौक स्थित एक रिश्तेदार के यहां आया था। उनके साथ गांव के दो और साथी भी थे। सभी गांधी चौक से टेंपो में सवार होकर घर लौट रहे थे। रास्ते में यह हादसा हो गया।

Advertisement
Share

Check Also

हैदराबाद के बैंक कर्मी दंपति ने बालिका को लिया गोद।

दरभंगा: विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान दरभंगा में आवासित बालिका वैष्णवी कुमारी को आज हैदराबाद…