Home Featured पेट्रोलियम कंपनी के कर्मचारी से पचास हजार रंगदारी की मांग, प्राथमिकी दर्ज।
3 days ago

पेट्रोलियम कंपनी के कर्मचारी से पचास हजार रंगदारी की मांग, प्राथमिकी दर्ज।

दरभंगा: बहादुरपुर थाना क्षेत्र के रघेपुरा गांव में भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के कर्मचारियों को रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। दिल्ली निवासी कंपनी के प्रबंधक प्रदीप शर्मा ने थाना में आवेदन दिया।

Advertisement

उन्होंने बताया कि राजा पासवान दो अन्य लोगों के साथ कार्यस्थल पर पहुंचा। उसने काम रोकने का दबाव बनाया। जाते समय 50 हजार रुपए की रंगदारी मांगी। नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी।

Advertisement

प्रदीप शर्मा ने बताया कि दरभंगा शहर और गांव में उनकी कंपनी गैस पाइपलाइन बिछाने का काम कर रही है। रात में कुछ लोग उनकी टीम और मजदूरों को परेशान करते हैं। उन्होंने कहा कि राजा पासवान और अन्य लोग मशीन और लेबर कैंप पर आए। मजदूरों के साथ मारपीट और गाली-गलौज की। इससे पूरा स्टाफ डरा हुआ है।

Advertisement

सहायक थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि प्रदीप शर्मा के आवेदन पर राजा पासवान सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जांच कर रही है। आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस ने कंपनी प्रबंधक को काम जारी रखने को कहा है।

Share

Check Also

हैदराबाद के बैंक कर्मी दंपति ने बालिका को लिया गोद।

दरभंगा: विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान दरभंगा में आवासित बालिका वैष्णवी कुमारी को आज हैदराबाद…