पेट्रोलियम कंपनी के कर्मचारी से पचास हजार रंगदारी की मांग, प्राथमिकी दर्ज।
दरभंगा: बहादुरपुर थाना क्षेत्र के रघेपुरा गांव में भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के कर्मचारियों को रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। दिल्ली निवासी कंपनी के प्रबंधक प्रदीप शर्मा ने थाना में आवेदन दिया।

उन्होंने बताया कि राजा पासवान दो अन्य लोगों के साथ कार्यस्थल पर पहुंचा। उसने काम रोकने का दबाव बनाया। जाते समय 50 हजार रुपए की रंगदारी मांगी। नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी।

प्रदीप शर्मा ने बताया कि दरभंगा शहर और गांव में उनकी कंपनी गैस पाइपलाइन बिछाने का काम कर रही है। रात में कुछ लोग उनकी टीम और मजदूरों को परेशान करते हैं। उन्होंने कहा कि राजा पासवान और अन्य लोग मशीन और लेबर कैंप पर आए। मजदूरों के साथ मारपीट और गाली-गलौज की। इससे पूरा स्टाफ डरा हुआ है।

सहायक थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि प्रदीप शर्मा के आवेदन पर राजा पासवान सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जांच कर रही है। आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस ने कंपनी प्रबंधक को काम जारी रखने को कहा है।
हैदराबाद के बैंक कर्मी दंपति ने बालिका को लिया गोद।
दरभंगा: विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान दरभंगा में आवासित बालिका वैष्णवी कुमारी को आज हैदराबाद…