कलश शोभायात्रा के साथ चैत्र नवरात्रा की हुई शुरुआत।
दरभंगा: चैत्र नवरात्रा के प्रथम दिन रविवार को कलशस्थापन के पूर्व ब्रह्मपुर, कटमा, उजान, गंगौली, राजे, जगदीशपुर एवं फुलवन गाँव में भव्य कलश शोभा यात्रा पूजा समिति के द्वारा निकाली गयी। ब्रह्मपुर में निकाली गयी शोभा यात्रा में 351, फुलवन में 201, गंगौली में 251,राजे में 151, उजान में 501 एवं कटमा में 301 से आधिक कन्याएँ शामिल थी।

वेद मंत्रों के साथ तालाबों से कलश में जल भरकर गावों का भ्रमण करते हुए पूजा स्थल पहुँचने के बाद वेद मंत्रोच्चार के साथ नवरात्र की पूजा का संकल्प करवाते हुए पंडितों ने कलश को स्थापित करवाया। इस अवसर पर पूजा समिति के अलावे जनप्रतिनिधि,सैकड़ों ग्रामीण एवं पुलिस प्रशासन उपस्थित थे।दूसरी ओर नेहरा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गाँव में चैत्र नवरात्र के अवसर पर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी।
जिसे पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक ललित कुमार यादव के पुत्र व राजद के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव विजय प्रकाश यादव ने विजय पताका लहड़ाकर विदा किया। इस कलश शोभा यात्रा में जगदीशपुर, नेहरा, गोपालपुर, चक्का सहित अन्य गाँवों की 1111 कन्याएँ शामिल थीं। शोभा यात्रा में शामिल कन्याएँ गाजा-बाजा के साथ पूजा स्थल ब्रहम स्थान ठनोखर पोखर जगदीशपुर से निकल कर चौधरी पोखर पहुँची।

जहाँ आचार्य पंडित पंकज झा ने यजमान को वेद मंत्रों के साथ संकल्प करवाते हुए कलश में जल भरवाए। मौके पर नेहरा थानाध्यक्ष राजकिशोर राय के साथ ही कई पुलिस पदाधिकारी व पुलिस के जबान, सरपंच वैद्यनाथ सहनी, पूजा समिति के अध्यक्ष प्रमोद सहनी, उपाध्यक्ष बबलू सहनी,कोषाध्यक्ष राजेश सहनी, सचिव अशोक सहनी, बल्ला सहनी,राजू सहनी, राकेश सहनी, रंजीत सहनी, संजीव, सोनू, संजय, रमण सहित जगदीशपुर पंचायत के जनप्रतिनिधि व सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे। अध्यक्ष प्रमोद सहनी ने बताया कि पूजा स्थल पर दर्शनार्थियों के सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध है।

हैदराबाद के बैंक कर्मी दंपति ने बालिका को लिया गोद।
दरभंगा: विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान दरभंगा में आवासित बालिका वैष्णवी कुमारी को आज हैदराबाद…