चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में जिंदा जला ढाई साल का बच्चा।
दरभंगा: सोमवार को आग लगने से 6 घर जल गए। एक घर में ढाई साल के बच्चे की झुलसकर मौत हो गई। मां घर के बाहर खाना बना रही थी। पुलिस को आशंका है कि चूल्हे की चिंगारी आग लगी। तेज पछुआ हवा के कारण लपटें फैलते गई। आसपास कोई बिजली का तार नहीं था।

बताया जा रहा कि मृतक सनी घर में अकेला सो रहा था। दो भाई घर के बाहर था। तभी आग लगी। घर झोपड़ीनुमा है, इस वजह से पूरे घर में मिनटों में आग लग गई। घटना बहेड़ी प्रखंड रमौली गुजरौली पंचायत के नवटोल गांव की है।
बच्चे की मां सुलेखा ने कहा कि मैं खाना बनाने के बाद बकरी बांधने के लिए घर से थोड़ी दूर गई थी। अपने दोनों बेटों को बुआ को खोजकर लाने के लिए कहा था। वो दोनों को ढूंढने के लिए गाव की तरफ गए। इस बीच आग लई। मेरा मरे तीन बेटे हैं।

एक 6 और दूसरा 4 साल का है। तीसरे की आग में झुलसकर मौत हो गई। मेरा बाबू घर में सोया हुआ था, मैं उसे निकाल नहीं पाई।
हैदराबाद के बैंक कर्मी दंपति ने बालिका को लिया गोद।
दरभंगा: विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान दरभंगा में आवासित बालिका वैष्णवी कुमारी को आज हैदराबाद…