Home Featured चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में जिंदा जला ढाई साल का बच्चा।
4 days ago

चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में जिंदा जला ढाई साल का बच्चा।

दरभंगा: सोमवार को आग लगने से 6 घर जल गए। एक घर में ढाई साल के बच्चे की झुलसकर मौत हो गई। मां घर के बाहर खाना बना रही थी। पुलिस को आशंका है कि चूल्हे की चिंगारी आग लगी। तेज पछुआ हवा के कारण लपटें फैलते गई। आसपास कोई बिजली का तार नहीं था।

Advertisement

बताया जा रहा कि मृतक सनी घर में अकेला सो रहा था। दो भाई घर के बाहर था। तभी आग लगी। घर झोपड़ीनुमा है, इस वजह से पूरे घर में मिनटों में आग लग गई। घटना बहेड़ी प्रखंड रमौली गुजरौली पंचायत के नवटोल गांव की है।

बच्चे की मां सुलेखा ने कहा कि मैं खाना बनाने के बाद बकरी बांधने के लिए घर से थोड़ी दूर गई थी। अपने दोनों बेटों को बुआ को खोजकर लाने के लिए कहा था। वो दोनों को ढूंढने के लिए गाव की तरफ गए। इस बीच आग लई। मेरा मरे तीन बेटे हैं।

Advertisement

एक 6 और दूसरा 4 साल का है। तीसरे की आग में झुलसकर मौत हो गई। मेरा बाबू घर में सोया हुआ था, मैं उसे निकाल नहीं पाई।

Share

Check Also

हैदराबाद के बैंक कर्मी दंपति ने बालिका को लिया गोद।

दरभंगा: विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान दरभंगा में आवासित बालिका वैष्णवी कुमारी को आज हैदराबाद…