Home Featured एनपीएस के विरोध में रेल कर्मचारियों ने काला पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन।
3 days ago

एनपीएस के विरोध में रेल कर्मचारियों ने काला पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन।

दरभंगा: ईसीकेआरयू के आह्वान पर मंगलवार को दरभंगा रेलवे शाखा में एनपीएस के विरोध में दर्जनों कर्मचारियों ने कला पट्टी बांधकर विरोध जताया।

Advertisement

प्रदर्शन का नेतृत्व शाखा सचिव राकेश पासवान, अध्यक्ष प्रमोद यादव और उपाध्यक्ष कैलास पासवान ने किया।रेलवे कर्मचारियों ने ड्यूटी के दौरान हाथ में कला पट्टी बांधकर केंद्र सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई। इस मौके पर कर्मचारी नेता कैलास पासवान ने कहा कि भारतीय रेलवे के लाखों कर्मचारी दिन-रात मेहनत कर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रहे हैं।

Advertisement

इसके बावजूद केंद्र सरकार ने ओपीएस खत्म कर कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा छीन लिया है। उन्होंने कहा कि हम किसी भी हालत में एनपीएस को स्वीकार नहीं करेंगे। कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना की बहाली की मांग कर रहे हैं।

Share

Check Also

हैदराबाद के बैंक कर्मी दंपति ने बालिका को लिया गोद।

दरभंगा: विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान दरभंगा में आवासित बालिका वैष्णवी कुमारी को आज हैदराबाद…