एनपीएस के विरोध में रेल कर्मचारियों ने काला पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन।
दरभंगा: ईसीकेआरयू के आह्वान पर मंगलवार को दरभंगा रेलवे शाखा में एनपीएस के विरोध में दर्जनों कर्मचारियों ने कला पट्टी बांधकर विरोध जताया।

प्रदर्शन का नेतृत्व शाखा सचिव राकेश पासवान, अध्यक्ष प्रमोद यादव और उपाध्यक्ष कैलास पासवान ने किया।रेलवे कर्मचारियों ने ड्यूटी के दौरान हाथ में कला पट्टी बांधकर केंद्र सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई। इस मौके पर कर्मचारी नेता कैलास पासवान ने कहा कि भारतीय रेलवे के लाखों कर्मचारी दिन-रात मेहनत कर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रहे हैं।

इसके बावजूद केंद्र सरकार ने ओपीएस खत्म कर कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा छीन लिया है। उन्होंने कहा कि हम किसी भी हालत में एनपीएस को स्वीकार नहीं करेंगे। कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना की बहाली की मांग कर रहे हैं।
हैदराबाद के बैंक कर्मी दंपति ने बालिका को लिया गोद।
दरभंगा: विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान दरभंगा में आवासित बालिका वैष्णवी कुमारी को आज हैदराबाद…