Home Featured कांग्रेस का सिपाही गांव की ओर कार्यक्रम में तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुनी समस्या।
3 days ago

कांग्रेस का सिपाही गांव की ओर कार्यक्रम में तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुनी समस्या।

दरभंगा: कांग्रेस का सिपाही गांव की ओर कार्यक्रम मंगलवार को बहादुरपुर पंचायत के पंसिहा गांव में हुआ। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला कांग्रेस महासचिव धनंजय सिंह ने किया।

Advertisement

उन्होंने गांव में लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं। कहा कि सबसे पिछड़े व्यक्ति तक पहुंचना ही इस अभियान का मकसद है। यह कार्यक्रम लगातार चलता रहेगा। मौके पर मंडल अध्यक्ष मो. जहांगीर, मोती यादव, मो. निजाम, मो. रहीम, बैजनाथ यादव, नरेश माझी, इशाक नदाफ, जोगिंदर माझी, बैजनाथ माझी और खुर्शीद नदाफ मौजूद थे।

Advertisement
Share

Check Also

हैदराबाद के बैंक कर्मी दंपति ने बालिका को लिया गोद।

दरभंगा: विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान दरभंगा में आवासित बालिका वैष्णवी कुमारी को आज हैदराबाद…