Home Featured टॉयलेट क्लिनिक परियोजना का शुभारंभ, जीविका दीदियों ने संभाली सफाई की जिम्मेदारी।
5 days ago

टॉयलेट क्लिनिक परियोजना का शुभारंभ, जीविका दीदियों ने संभाली सफाई की जिम्मेदारी।

दरभंगा: स्वच्छता और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए दरभंगा के केवटी प्रखंड में ‘टॉयलेट क्लिनिक परियोजना’ का शुभारंभ किया गया। जीविका परियोजना के सामुदायिक संगठनों द्वारा संचालित इस पहल में आंगनबाड़ी केंद्रों के शौचालयों की साफ-सफाई की जिम्मेदारी सफाई मित्र दीदियों को दी गई है।

Advertisement

इस अभियान का शुभारम्भ जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. ऋचा गार्गी और प्रखंड परियोजना प्रबंधक मंतोष कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर डॉ. ऋचा गार्गी ने कहा, “जीविका न केवल जीविकोपार्जन में सहायक है बल्कि स्वास्थ्य और स्वच्छता के क्षेत्र में भी निरंतर कार्य कर रही है। यह अभियान स्वच्छता के साथ-साथ सफाई मित्र दीदियों के लिए रोजगार और आय के नए अवसर भी प्रदान कर रहा है।”

बीपीएम मंतोष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया यूनिसेफ बिहार के सहयोगी संस्था वाडस फाउंडेशन द्वारा इस सफाई अभियान के लिए वाशिंग मशीन, क्लीनिंग मशीन, ब्रश, लिक्विड, कैप, ड्रेस, जूते और गल्स्प सहित सभी आवश्यक सामग्रियां उपलब्ध कराई गईं।

Advertisement

सफाई अभियान के दौरान आंगनबाड़ी सेविकाएं और संबंधित महिला सुपरवाइजर सफाई मित्रों को सहयोग करती नजर आईं। वाडस फाउंडेशन और यूनिसेफ की टीम के चार पदाधिकारियों ने जीविका टीम के साथ समन्वय बनाकर विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का भ्रमण किया।

Advertisement

इस अभियान में सामुदायिक संगठनों द्वारा चयनित कुल 15 सफाई कर्मी (जेनिटर) दीदियों में से 9 दीदियों ने विभिन्न पंचायतों के आंगनबाड़ी केंद्रों पर सफाई का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न किया।

Advertisement

संचार प्रबंधक राजा सागर ने जानकारी दी कि “दरभंगा जिले के केवटी प्रखंड में रानी मिस्त्री सह सफाई मित्र का पायलट प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है, जिसे आगे चलकर जिले के अन्य प्रखंडों और पूरे बिहार में लागू किया जाएगा।”

Advertisement

इस अवसर पर मनोरमा कुमारी, रिंकू कुमारी, डिम्पल कुमारी, लालबाबू यादव, विकास कुमार, अविनाश पासवान, मुकेश कुमार, रूपा कुमारी और एमआरपी पार्वती कुमारी सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Share

Check Also

महिला की निर्मम हत्या के जुर्म में दोषी करार, 16 अप्रैल को होगी सजा की अवधि निर्धारण।

दरभंगा: जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सुमन कुमार दिवाकर की अदालत ने शुक्रवार को एक महिला की …