Home Featured सेवानिवृत्ति पर प्रधान लिपिक को समारोह पूर्वक दी गई विदाई।
4 days ago

सेवानिवृत्ति पर प्रधान लिपिक को समारोह पूर्वक दी गई विदाई।

दरभंगा: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहेड़ी के प्रधान लिपिक नित्यानंद झा के सेवानिवृत्ति पर सोमवार को विदाई समारोह हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएचसी प्रभारी डॉक्टर बीडी महतो ने की। उन्होंने कहा, श्री झा कर्मनिष्ठ और मिलनसार थे।

Advertisement

नौ वर्षों के कार्यकाल में उन्होंने पूरी निष्ठा से काम किया। सीएचसी परिवार ने उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की। स्वास्थ्य प्रबंधक सतीश चंद्र पांडे ने मिथिला परंपरा के अनुसार पाग और चादर से अतिथियों का स्वागत किया।

Advertisement

उन्होंने कहा, श्री झा हमेशा अपने कार्यों के प्रति सजग रहते थे। कार्यक्रमों के संचालन में उनकी भूमिका अहम रही। मंच संचालन राजीव मिश्रा ने किया। मौके पर चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोरंजन कुमार, डॉ. श्याम नारायण गुप्ता, डॉ. मनी पंजियार, लेखपाल अमरेश कुमार, इंद्रजीत कुमार, शेखर सिंह, विकास वर्मा आदि मौजूद रहे।

Share

Check Also

हैदराबाद के बैंक कर्मी दंपति ने बालिका को लिया गोद।

दरभंगा: विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान दरभंगा में आवासित बालिका वैष्णवी कुमारी को आज हैदराबाद…