सेवानिवृत्ति पर प्रधान लिपिक को समारोह पूर्वक दी गई विदाई।
दरभंगा: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहेड़ी के प्रधान लिपिक नित्यानंद झा के सेवानिवृत्ति पर सोमवार को विदाई समारोह हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएचसी प्रभारी डॉक्टर बीडी महतो ने की। उन्होंने कहा, श्री झा कर्मनिष्ठ और मिलनसार थे।

नौ वर्षों के कार्यकाल में उन्होंने पूरी निष्ठा से काम किया। सीएचसी परिवार ने उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की। स्वास्थ्य प्रबंधक सतीश चंद्र पांडे ने मिथिला परंपरा के अनुसार पाग और चादर से अतिथियों का स्वागत किया।

उन्होंने कहा, श्री झा हमेशा अपने कार्यों के प्रति सजग रहते थे। कार्यक्रमों के संचालन में उनकी भूमिका अहम रही। मंच संचालन राजीव मिश्रा ने किया। मौके पर चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोरंजन कुमार, डॉ. श्याम नारायण गुप्ता, डॉ. मनी पंजियार, लेखपाल अमरेश कुमार, इंद्रजीत कुमार, शेखर सिंह, विकास वर्मा आदि मौजूद रहे।
हैदराबाद के बैंक कर्मी दंपति ने बालिका को लिया गोद।
दरभंगा: विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान दरभंगा में आवासित बालिका वैष्णवी कुमारी को आज हैदराबाद…