Home Featured ज्वेलर्स की दुकान का ताला तोड़कर जेवरातों की चोरी।
February 10, 2019

ज्वेलर्स की दुकान का ताला तोड़कर जेवरातों की चोरी।

दरभंगा: बहेड़ा थाना क्षेत्र के जयंतीपुर दाथ चौक पर शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने गणेश ज्वेलर्स में पीछे से लकड़ी के दरवाजा का ताला तोड़कर करीब एक लाख रुपये के सोना-चांदी के जेवरातों की चोरी कर ली। पीड़ित दुकानदार बहेड़ा निवासी सुबोध प्रसाद ने बताया कि हर दिन की भांति शनिवार की शाम 6.30 बजे अपनी दुकान को बंद कर घर चले गए। रविवार को दिन के 11 बजे जब दुकान पर गए तो आगे का शटर ठीक ठाक था, लेकिन पीछे से बने लकड़ी के गेट का ताला टूटा हुआ था। चोर ने अंदर प्रवेश कर गैस कटर से लॉकर को काटकर करीब एक किलो चांदी के जेवराज व कुछ सोने के जेवरात ले गया। उन्होंने बताया कि चोरी हुए जेवरातों की कीमत करीब एक लाख होगी। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि घटना की जानकारी बहेड़ा थाना पुलिस को एक बजे दिन में दी गई। जानकारी मिलते ही बहेड़ा थाना के जमादार सुदर्शन सिंह ने घटना स्थल पर दल-बल के साथ पहुंचकर जांच पड़ताल की। अगल-बगल के दुकानदारों से भी पुलिस अधिकारी ने पूछताछ की। इस संबंध में थानाध्यक्ष शशिकांत सिन्हा ने बताया कि जानकारी मिली है, लेकिन आवेदन नहीं मिला है। पुलिस घटनास्थल पर जाकर छानबीन कर रही है।

Share

Check Also

जेईई मेंस में एकबार फिर ओमेगा के छात्रों ने लहराया परचम। 

दरभंगा: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेंस द्वितीय सत्र 2025 …