बिजली विभाग की मनमानी के खिलाफ फूटा आक्रोश, धरना पर बैठे ग्रामीण।
दरभंगा: लगातार महंगी होती बिजली के बाबजूद विभाग के कर्मी उपभोक्ताओं की शिकायतों को प्राथमिकता नहीं देते और अपनी मनमानी करते हैं। बिजली विभाग की इसी मनमानी के खिलाफ शुक्रवार को सिंहवाड़ा प्रखंड मुख्यालय के समीप लालपुर चौक पर ग्रामीणों ने त्राहिमाम सत्याग्रह आंदोलन शुरू किया। धरने पर बैठे ग्रामीण बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। मनमाने ढंग से विद्युत विपत्र भेजना एवं बार-बार प्रयास के बावजूद भी बिल में सुधार नहीं होना। फिर एकाएक बिना सूचना के बिजली काट देने के खिलाफ लोग आक्रोश प्रकट कर रहे थे।

अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मानवाधिकार के प्रमंडलीय कार्यालय परिसर में प्रमंडलीय अध्यक्ष मनोहर कुमार झा के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू किया गया है। शिवगंगा देवी के संचालन में धरना स्थल पर हुई सभा में महिलाओं ने मौलिक अधिकार के संबंध में विस्तार से चर्चा की। जयन्ती देवी ने कहा कि हरेक माह औनलाइन बिजली बिल देने के बावजूद अप्रैल 2023 मे उनके घरेलू कनेक्शन का बिल 6728 यूनिट खपत दिखाकर लगभग 45 हजार रुपये का बिल भेज दिया गया। बार बार स्थानीय फ्रैंचाइजी और कनीय अभियन्ता को लिखित रूप से शिकायत की परन्तु कोई सुधार नही कर उस कनेक्शन को 14 दिसम्बर 2023 को काट दिया गया। तीन मार्च 2024 को बिजली विभाग के आलाधिकारियों द्वारा उनके पति के नाम का एकमात्र कॉमर्शियल भुगतान किए हुआ बिजली कनेक्शन इसलिए काट दिया गया कि उनके श्वसुर के नाम बिजली बिल बकाए का भुगतान नहीं हुआ है।

उन्होंने विभाग पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए बताया कि हमारे श्वसुर के पांच संतान हैं और सभी ने बिजली का उपयोग किया फिर मेरा ही बिना सूचना कॉमर्शियल कनेक्शन काटना कहाँ का न्याय है। धरना स्थल पर हुए कार्यक्रम में बिजली विभाग से प्रताड़ित कई लोगों ने अपनी शिकायत व्यक्त की।

सभा को राम सजन यादव, संजीव कुशवाहा, विजय पासवान, अर्जुन भारती, अर्चना कुमारी, सविता कुमारी, संजू श्रीवास्तव,माण्डवी कुमारी आदि ने संबोधित किया।
जेईई मेंस में एकबार फिर ओमेगा के छात्रों ने लहराया परचम।
दरभंगा: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेंस द्वितीय सत्र 2025 …