एक मांग पूरी होने पर ग्रामीणों ने किया स्वागत तो भीड़ से आयी दूसरी मांग को भी पूरा करने की मंत्री ने कर दी घोषणा।
देखिये वीडियो भी👆
दरभंगा: बिहार के जल संसाधन सह सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री संजय झा इन दिनों दरभंगा एवं मिथिला क्षेत्र के विकास कार्यों के प्रति लगातार गंभीर नजर आ रहे हैं। इसी का एक और उदाहरण मंगलवार को उस समय सामने आया जब वे मां दुर्गा के दर्शन हेतु बहादुरपुर के गंगापट्टी गांव पहुंचे। गंगापट्टी में ग्रामीणों ने मंत्री द्वारा एक मांग पूरा होने पर जहाँ उनका मिथिला की परंपरा के अनुसार स्वागत किया, वहीं इसी क्रम में एक और मांग सामने आने पर मंत्री ने उसे भी पूरा करने की घोषणा मंच से ही कर दी।
ग्रामीणों ने बताया कि जिस स्थल पर गांव में प्रतिवर्ष पूजा का आयोजन किया जाता है, उस स्थल तक जाने वाले सड़क की स्थिति नारकीय बनी हुई थी। बहादुरपुर विधानसभा के वर्तमान विधायक भी बिहार सरकार में मंत्री हैं। वाबजूद इसके आजतक सड़क का निर्माण नहीं हो सका था।
इसी को देखते हुए दुर्गापूजा शुरू होने से करीब दो हफ्ते पहले ग्रामीणों ने मंत्री संजय झा से सर्किट हाउस में मिलकर इस समस्या से अवगत करवाया। मंत्री श्री झा ने तत्काल जिलाधिकारी को फोन कर सड़क सर्वप्रथम चलने लायक बनाने और फिर पक्का निर्माण का निर्देश दिया। मंत्री के निर्देश पर सड़क की आनन फानन में मरम्मती की गई। साथ ही निर्माण की प्रकिया भी शुरु हो गयी। इसी से अभिभूत होकर ग्रामीणों द्वारा मंत्री श्री झा का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
इसी दौरान मंत्री श्री झा जब माता के दर्शन हेतु जा रहे थे, तभी भीड़ में खड़ी एक महिला ने स्थानीय महथा पोखर में घाट बनवाने की मांग मंत्री से कर दी। मंत्री संजय झा ने मंच से ही घाट निर्माण करवाने की घोषणा भी कर दी। उनकी घोषणा से ग्रामीणों में हर्ष देखा गया।
इसके अतिरिक्त उन्होंने बिहार सरकार के जलसंसाधन विभाग द्वारा सिमरिया में कराए जा रहे घाट निर्माण एवं सौंदर्यीकरण के कार्यो की भी जानकारी लोगो को दी। उन्होंने बताया कि जल्द ही हर की पौड़ी से भी सुंदर सिमरिया घाट बनकर तैयार होगा।
अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से छात्र की मौत।
दरभंगा : अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से साइकिल सवार एक छात्र की मौत हो गई है। हाद…