तस्करी के लिए ले जा रहे दो पिकअप से एक दर्जन से अधिक पशु बरामद।
दरभंगा: रसियारी पुल के पास रविवार सुबह ग्यारह बजे दो पिकअप से एक दर्जन से ज्यादा दूधमुंहे पशु बरामद किए गए। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी कि दो पिकअप में पशु भरकर अलीनगर ले जाए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों पिकअप को जब्त कर थाना लाया गया।पुलिस ने बताया कि दोनों पिकअप सहरसा से अलीनगर की ओर जा रहे थे। ग्रामीणों ने रसियारी पुल के पास दोनों गाड़ियों को रोक लिया। पिकअप का नंबर बीआर 07 जीबी 6056 और बीआर 07 जीसी 0465 है। गश्त कर रही पुलिस को जैसे ही सूचना मिली, वह मौके पर पहुंची। दोनों गाड़ियों में लदे पशुओं को जब्त किया गया। चालक को हिरासत में लिया गया।

हैदराबाद के बैंक कर्मी दंपति ने बालिका को लिया गोद।
दरभंगा: विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान दरभंगा में आवासित बालिका वैष्णवी कुमारी को आज हैदराबाद…