Home Featured वार्ड सदस्य पर अंचल अमीन के साथ मारपीट का आरोप, प्राथमिकी दर्ज।
6 days ago

वार्ड सदस्य पर अंचल अमीन के साथ मारपीट का आरोप, प्राथमिकी दर्ज।

दरभंगा: बघांत गांव में मापी करने गए अंचल अमीन रौशन कुमार के साथ बघांत पंचायत के वार्ड-2 के सदस्य अमरनाथ गिरी ने मापी कार्य में बाधा पहुंचाते हुए मार-पीट की। इस संबंध में अंचल अमीन रौशन कुमार ने मनीगाछी थाना में लिखित आवेदन देकर कारवाई का आग्रह किया है।

Advertisement

थाना को दिए आवेदन में कहा गया है कि सीओ के निर्देश पर गत 28 नवम्बर को बघांत पंचायत के काशीनाथ गिरी एवं उनके प्रतिवादी शंभु गिरी की जमीन के मापी कार्य के दौरान वार्ड-2 के वार्ड सदस्य अमरनाथ गिरी पहुंच कर अनावश्यक वाद-विवाद करने लगे तथा मेरे पैड से कागजात जो सरकारी दस्तावेज था, छीनकर फाड़ दिया।

Advertisement

जिसकी तत्काल सूचना सीओ एवं थाना को दिया गया। पुलिस की गाड़ी देखकर वह भाग गया। वहां उपस्थित कुछ लोगों की पहल पर मामला को सुलझा दिया गया, लेकिन जब नापी कार्य सम्पन्न कर लगभग 5:30 बजे अंचल के दूसरे अमीन पंकज कुमार के साथ वापस आ रहा था, तो चनौर पेट्रोल पंप के पास स्कूटी से मेरा पीछा करते हुए वहां रोक लिया तथा मेरे साथ मारपीट करने लगा और मेरे पास मौजूद नक्शा व अन्य अभिलेखों को उसने फाड़ दिया तथा मोबाइल छीनने का प्रयास किया।

Advertisement

इसी दौरान मेरे द्वारा हल्ला किए जाने पर कुछ लोगों को देखकर वह भाग गया। तत्काल इस घटना की सूचना मैने सीओ को दी, जिनकी सूचना पर थाना के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का मुआयना किया। इस संबंध में थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि रौशन कुमार के आवेदन पर कांड अंकित कर आरोपित वार्ड सदस्य के विरूद्ध अग्रिम कारवाई की जा रही है।

Share

Check Also

महिला की निर्मम हत्या के जुर्म में दोषी करार, 16 अप्रैल को होगी सजा की अवधि निर्धारण।

दरभंगा: जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सुमन कुमार दिवाकर की अदालत ने शुक्रवार को एक महिला की …