Home Featured वन स्टॉप सेंटर का डीएम एवं एसएसपी ने किया औचक निरीक्षण।
6 days ago

वन स्टॉप सेंटर का डीएम एवं एसएसपी ने किया औचक निरीक्षण।

दरभंगा: जिला पदाधिकारी राजीव रौशन और वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने समाहरणालय परिसर स्थित वन स्टॉप सेंटर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केस पंजी, निरीक्षण पंजी,केस डिस्पोजल सहित अन्य पंजियों की बारीकी से जांच की गई। केंद्र प्रशासक और अन्य कर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए।

डीएम ने कहा कि वन स्टॉप सेंटर का उद्देश्य हिंसा पीड़ित महिलाओं को एक ही छत के नीचे सभी जरूरी सुविधाएं देना है।यहां काउंसिलिंग और जरूरत पड़ने पर रहने की सुविधा भी निःशुल्क दी जाती है। पीड़ित महिलाओं को हर तरह की मदद दी जा रही है।

Advertisement

डीएम ने आम लोगों से अपील की कि वे घरों में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाकर रखें, ताकि घरेलू हिंसा और दहेज प्रताड़ना जैसी घटनाओं में कमी आ सके।

Advertisement

एसएसपी ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में कुल 472 मामले दर्ज हुए। इनमें से 353 मामलों का निष्पादन किया गया है। इनमें दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा के मामले शामिल हैं। 119 लंबित मामलों पर कार्रवाई जारी है। केंद्र प्रशासक को निर्देश दिया गया है कि इनका निष्पादन जल्द किया जाए।

Advertisement

निरीक्षण के दौरान जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस चांदनी सिंह, जिला परियोजना प्रबंधक जयवंती सिन्हा, जिला मिशन समन्वयक ऋषि कुमार, लैंगिक विशेषज्ञ गोविंद कुमार, केस वर्कर अनुपम मिश्रा, वकील बेबी सरोज, लेखा सहायक अनमोल ज्योति, मनो-सामाजिक और हब के कर्मी मौजूद रहे।

Advertisement
Share

Check Also

हैदराबाद के बैंक कर्मी दंपति ने बालिका को लिया गोद।

दरभंगा: विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान दरभंगा में आवासित बालिका वैष्णवी कुमारी को आज हैदराबाद…