बस स्टैण्ड के रीजनल मैनेजर पर चालक से मारपीट का आरोप।
दरभंगा: लहेरियासराय सरकारी बस स्टैंड में बस लगाने को लेकर क्षेत्रीय प्रबंधक के द्वारा चालक के साथ मारपीट कर घायल करने को लेकर स्थानीय थाना में आवेदन दिया गया है। वीआईपी ट्रैवल्स का चालक मनीष कुमार थाना को दिए आवेदन में बताया है कि बुधवार की देर शाम सीतामढ़ी जिला के सुरसंड थाना क्षेत्र हर्री दुलारपुर के रहने वाले गणेश सिंह के पुत्र मनीष कुमार नियमानुसार सरकारी बस स्टैंड में बस लगाने जा रहे थे। इस दौरान बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक शंकरानंद झा कुछ लोगों के साथ पहुंचे और मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। स्थानीय लोगों के सहयोग से मनीष को डीएमसीएच में ईलाज के लिए ले जाया गया, जहां उनका ईलाज हुआ।

हलांकि वह खतरे से बाहर बताए जाते हैं। वीआईपी ट्रैवल्स के संचालक सतीश कुमार सिंह ने बताया कि बस प्रत्येक दिन लहेरियासराय बस स्टैंड से पटना के लिए चलती है। इस वजह से बस को स्टैंड में लगा रहा था।

संचालक ने कहा कि क्षेत्रीय प्रबंधक के द्वारा प्रत्येक दिन बस खुलने के एवज में राशि की मांग की जाती है। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है, मामले की जांच कर कारवाई की जाएगी।

जीविका दीदियों ने डीएमसीएच में मंत्री को घेरा।
दरभंगा: बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्…