Home Featured बस स्टैण्ड के रीजनल मैनेजर पर चालक से मारपीट का आरोप।
5 days ago

बस स्टैण्ड के रीजनल मैनेजर पर चालक से मारपीट का आरोप।

दरभंगा: लहेरियासराय सरकारी बस स्टैंड में बस लगाने को लेकर क्षेत्रीय प्रबंधक के द्वारा चालक के साथ मारपीट कर घायल करने को लेकर स्थानीय थाना में आवेदन दिया गया है। वीआईपी ट्रैवल्स का चालक मनीष कुमार थाना को दिए आवेदन में बताया है कि बुधवार की देर शाम सीतामढ़ी जिला के सुरसंड थाना क्षेत्र हर्री दुलारपुर के रहने वाले गणेश सिंह के पुत्र मनीष कुमार नियमानुसार सरकारी बस स्टैंड में बस लगाने जा रहे थे। इस दौरान बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक शंकरानंद झा कुछ लोगों के साथ पहुंचे और मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। स्थानीय लोगों के सहयोग से मनीष को डीएमसीएच में ईलाज के लिए ले जाया गया, जहां उनका ईलाज हुआ।

Advertisement

हलांकि वह खतरे से बाहर बताए जाते हैं। वीआईपी ट्रैवल्स के संचालक सतीश कुमार सिंह ने बताया कि बस प्रत्येक दिन लहेरियासराय बस स्टैंड से पटना के लिए चलती है। इस वजह से बस को स्टैंड में लगा रहा था।

Advertisement

संचालक ने कहा कि क्षेत्रीय प्रबंधक के द्वारा प्रत्येक दिन बस खुलने के एवज में राशि की मांग की जाती है। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है, मामले की जांच कर कारवाई की जाएगी।

Advertisement
Share

Check Also

जीविका दीदियों ने डीएमसीएच में मंत्री को घेरा।

दरभंगा: बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्…