Home Featured  उर्दू अनुवादकों को जिलाधिकारी ने प्रदान किया नियुक्ति पत्र।
6 days ago

 उर्दू अनुवादकों को जिलाधिकारी ने प्रदान किया नियुक्ति पत्र।

दरभंगा: समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेदकर सभागार उर्दू निदेशालय ,मंत्रिमंडल सचिवालय, विभाग बिहार, पटना के तत्वाधान में दरभंगा जिला में विभिन्न कार्यालयों यथा समाहरणालय, अनुमंडल,प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों में 34 नवनियुक्त सहायक उर्दू अनुवादकों जिलाधिकारी राजीव रौशन ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया। आज 05 महिला एवं 29 पुरुष, सहायक उर्दू अनुवादकों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। जिलाधिकारी राजीव रौशन, उप निदेशक जन संपर्क सत्येंद्र प्रसाद, डीपीओ शिक्षा मो. मुस्तफा जमाल, प्रभारी पदाधिकारी उर्दू कोषांग ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

Advertisement

इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि आज सभी के लिए खुशी की बात है, बिहार सरकार संकल्पित है कि युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मिले। उन्होंने कहा कि सहायक उर्दू अनुवादक के लिए आज खुशी का दिन है। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में 715 एवं दरभंगा जिला में 34 सहायक उर्दू अनुवादक को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है।

Advertisement

सहायक उर्दू अनुवादक के माध्यम से लोग उर्दू भाषा में लिखते,पढ़ते या जानते हैं वे लोग कार्यालय में अपनी बात रखने का उन्हें बेहतर अवसर प्रदान हो पाएगा। उन्होंने कहा कि अगर अब उर्दू में भी कोई आवेदन करेगा तो कार्यालय में उसका अनुवाद कर उसका समाधान किया जाएगा।

Advertisement

उन्होंने कहा कि सभी नव नियुक्त सहायक तनमयता और संवेदनशीलता के साथ आम अवाम के तकलीफ, को समझते हुए कार्यालय में अपना योगदान भी देंगे एवं समाधान की दिशा में प्रयासरत रहेंगे, ताकि आम आदमी समस्याओं का निराकरण हो सके। कार्यक्रम का मंच संचालन मो. जसीमुद्दीन ने किया।

Share

Check Also

महिला की निर्मम हत्या के जुर्म में दोषी करार, 16 अप्रैल को होगी सजा की अवधि निर्धारण।

दरभंगा: जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सुमन कुमार दिवाकर की अदालत ने शुक्रवार को एक महिला की …