Home Featured टूटी हुई थी रेल की पटरी, ग्रामीणों की तत्परता से टला हादसा।
6 days ago

टूटी हुई थी रेल की पटरी, ग्रामीणों की तत्परता से टला हादसा।

दरभंगा: जिला के जाले प्रखंड क्षेत्र के जोगियारा रेलवे स्टेशन के पूरब आउटर सिग्नल के पास शनिवार सुबह रेल पटरी टूट गई। सीतामढ़ी-दरभंगा रेलखंड पर हुई इस घटना से कई ट्रेनों का परिचालन घंटों बाधित रहा। समय रहते एक ग्रामीण ने टूटी पटरी देख ली और रेलकर्मी को सूचना दी, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

Advertisement

गांव के राम किसुन बैठा सुबह टहलने निकले थे। किलोमीटर 7213 और 7214 के बीच दाहिनी पटरी पर बेल्डिंग की जगह टूटी दिखी। उन्होंने तुरंत चाबीमैन अभिमान कुमार को जानकारी दी। अभिमान ने जोगियारा स्टेशन मास्टर को सूचना दी। इसके बाद सहरसा-आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस को चार घंटे, समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर सवारी गाड़ी और रक्सौल-दरभंगा सवारी गाड़ी को दो-दो घंटे जनकपुर रोड स्टेशन पर रोका गया। कई अन्य ट्रेनें भी जनकपुर रोड स्टेशन पर रुकी रहीं।

Advertisement

रेल इंजीनियरिंग विभाग के पीडब्लू-वाय धनंजय कुमार और एसएसई नवीन कुमार मौके पर पहुंचे। एक दर्जन से ज्यादा रेलकर्मी लाइन की मरम्मत में जुटे। फिलहाल अस्थायी मरम्मत कर परिचालन शुरू कर दिया गया है।स्थायी मरम्मत का कार्य जारी है।

Advertisement
Share

Check Also

हैदराबाद के बैंक कर्मी दंपति ने बालिका को लिया गोद।

दरभंगा: विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान दरभंगा में आवासित बालिका वैष्णवी कुमारी को आज हैदराबाद…