Home Featured मूल्यांकन कार्य में वापस नही लिया गया तो चुनाव में नोटा दबाएंगे शिक्षकेत्तर कर्मचारी।
January 10, 2019

मूल्यांकन कार्य में वापस नही लिया गया तो चुनाव में नोटा दबाएंगे शिक्षकेत्तर कर्मचारी।

दरभंगा : संबद्ध महाविद्यालय संघर्ष समिति के तत्वावधान में लहेरियासराय स्थित प्रमंडलीय मुख्यालय के समक्ष शिक्षकों ने सामूहिक उपवास किया। इसका नेतृत्व समिति के मुख्य संरक्षक सह जदयू शिक्षक प्रकोष्ट के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राममोहन झा कर रहे थे। आंदोलनकारी संबद्ध महाविद्यालयों के शिक्षको को मूल्यांकन कार्य कर से अलग करने के राजभवन के निर्देश के विरूद्ध आवाज बुलंद कर रहे थे। इनलोगों ने कहा कि 14-12-2018 को राजभवन में कुलपतियों की बैठक में संबद्ध महाविद्यालयों के शिक्षकों को मूल्यांकन कार्य से वंचित करने, संबंधित प्रस्ताव अलोकतांत्रिक है। इस आदेश को तत्काल वापस लिया जाना चाहिए। श्री झा ने स्पष्ट लहजे में कहा कि यदि यह आदेश वापस नही लिया जाता है पूरे राज्य के शिक्षकेत्तर कर्मी आगामी चुनाव में नोटा का प्रयोग करेंगे। सामुहिक उपवास में डॉ. भरत राय, अश्विल रंजन झा, डॉ. मनोज कुमार झा, उदय शंकर मिश्र, डॉ. चंद्रकांत मिश्र, डॉ. कुशेश्वर सहनी, डॉ. सरोजानंद झा, विनय कुमार मिश्र, डॉ. विरेन्द्र कुमार, कमलेश कुमार मिश्र, मधुरंजन प्रसाद, प्रवीन कुमार मिश्र, अंजनी कुमार, वासुदेव साह, ज्योति रमण झा, जददीश मंडल, इंद्रकिशोर मिश्र, विजय कुमार झा, सुनील कुमार झा, सुमन कुमार चौधरी, सुधीर कुमार झा, राजीव कुमार, अनिल कुमार मिश्रा आदि शामिल थे। उपवास कार्यक्रम के पश्चात महामहिम राष्टÑपति को संबोधित पत्र दरभंगा के प्रमंडलीय आयुक्त को सौंपा गया। जिसमें राजभवन, पटना द्वारा संबद्ध महाविद्यालयों में वर्षों से कार्यरत शिक्षकों को मूल्यांकन कार्य से वंचित करने से संबंधित आदेश वापस लेने की मांग की गई है।

Share

Check Also

कैदी भान की ठोकर से युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर काटा बवाल, पुलिस पर पथराव।

देखिए वीडियो भी   दरभंगा: जिले के बिरौल थाना क्षेत्र में कैदी वैन से टक्कर में बाइक सवार य…