शहर के विभिन्न इलाकों में पांच घंटों तक विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित।
दरभंगा: शहर में 28 मार्च, शुक्रवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली कटौती होगी। 11केवी स्टेशन फीडर में पुअर होम के पास 11केवी रिकंडक्टिंग का कार्य किया जाएगा। 11केवी तार बदले जाने के कारण पुअर होम चौक, लॉ कॉलेज, रिलायंस ऑफिस और राजकुमारगंज इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। वहीं, गंगवारा पावर सब स्टेशन से 11 केवी मिथिला फीडर शुक्रवार को दोपहर 2 बजे से शाम 5:30 बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। इस संबंध में गंगवाड़ा पावर सब स्टेशन के जेई दीपक अभिषेक ने बताया कि 33 केवी बेला फीडर के तार बदले जाएंगे।

इस दौरान मिथिला फ्लोर मिल, नवटोलिया, कुप्पा टोला, आरा मिल, चंदनपट्टी, राधा कृष्ण नगर और गंगवारा इलाके की बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

दो समुदायों के बीच हुए आपसी झड़प मामले में दोनों पक्षों से तीन-तीन गिरफ्तार।
दरभंगा: कुशेश्वरस्थान थाना अंतर्गत केवटगामा पछियारी में दो समुदायों के बीच हुई आपसी झड़प के…