सास के इलाज के लिए डीएमसीएच आई महिला युवक के साथ फरार।
दरभंगा: कमतौल थाना क्षेत्र की एक शादीशुदा महिला डीएमसीएच में अपनी सास के इलाज के लिए आई थी। इस बीच वह 22 मार्च की दोपहर करीब 2 बजे वह केवटी थाना क्षेत्र के युवक अमरजीत दास के साथ फरार हो गई। महिला के पति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित पति के अनुसार, उसने अपनी मां को 12 मार्च को डीएमसीएच में भर्ती कराया था। वार्ड नंबर 5, बेड नंबर 4 मेडिसिन वार्ड में उनकी मां का इलाज चल रहा था। पत्नी भी अस्पताल में मां के साथ रह रही थी। पति का आरोप है कि अमरजीत दास, पिता अजय दास, ग्राम बिशनपुर परसा, थाना केवटी, ने उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर भगा लिया।

दो समुदायों के बीच हुए आपसी झड़प मामले में दोनों पक्षों से तीन-तीन गिरफ्तार।
दरभंगा: कुशेश्वरस्थान थाना अंतर्गत केवटगामा पछियारी में दो समुदायों के बीच हुई आपसी झड़प के…