Home Featured अपात्र लाभुकों का राशन कार्ड से नाम करें विलोपित : जिलाधिकारी।
5 days ago

अपात्र लाभुकों का राशन कार्ड से नाम करें विलोपित : जिलाधिकारी।

दरभंगा: समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेदकर सभागार में जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में खाद्यान्न का उठाव, खाद्यान्न का वितरण, आॅनलाइन राशन कार्ड पोर्टल से प्राप्त आवेदन का निष्पादन, राशन कार्ड निर्गत से संबंधित, ई-पॉस पोर्टल, प्रखंडवार राशन कार्ड/सदस्य का नाम विलोपनआधार सीडिंग, ई-केवाईसी, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत लाभुक को गैस वितरण, किरासन तेल उठाव वितरण, सीपीग्राम से संबंधित, नई जन वितरण प्रणाली की दुकानों के अनुज्ञापन से संबंधित, जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की दुकानों की रिक्ति से संबंधित आदि बिंदुओं पर जिलाधिकारी ने बारी-बारी से समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि ई-केवाईसी के बचे हुए लाभुकों की डीलर वाइज सूची की जांच कर ले। यदि लाभुक अपात्र पाए जाते हैं, तो उनका नाम राशन कार्ड से विलोपित करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। उन्होंने कहा कि गैस एजेंसी सुनिश्चित करेंगे की सुरक्षित जगह पर ही सीएससी केंद्र एवं सभी नॉर्म्स के अनुसार ही बनाएंगे। साथ ही आग बुझाने से संबंधित इंस्ट्रूमेंट एवं सक्रिय आदमी को प्रतिनियुक्त करेंगे। जिलाधिकारी ने सभी मार्केटिंग पदाधिकारी को फिक्स्ड रूटीन में ही आवंटन उपलब्ध कराने को कहा।

Advertisement

साथ ही उन्होंने पीडीएस गोदाम को जांच करने का निर्देश दिया। उन्होंने ने जिला मापतौल पदाधिकारी को कहा कि सभी डीलर का बांटो की जांच कर प्रतिवेदन उपलब्ध करायें। उन्होंने तीनों अनुमंडल पदाधिकारी को टीम गठित कर गोदाम को औचक जांच करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जांच के क्रम में देखा जाता है कि स्टॉक पंजी में क्षमता से अधिक प्रदर्शित रहता है, गोदाम में क्षमता से अधिक नहीं रहना चाहिए।

Advertisement

बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी राकेश रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी सदर विकास कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी बिरौल उमेश कुमार भारती, अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपुर शंभुनाथ झा, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम कुमार कुंदन, प्रोजेक्ट इंजीनियर, डीलर संघ के अध्यक्ष एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement
Share

Check Also

दो समुदायों के बीच हुए आपसी झड़प मामले में दोनों पक्षों से तीन-तीन गिरफ्तार।

दरभंगा: कुशेश्वरस्थान थाना अंतर्गत केवटगामा पछियारी में दो समुदायों के बीच हुई आपसी झड़प के…