डीडीयू-जीकेवाई के तहत एलुमनाई मीट और सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।
दरभंगा: डीडीयू-जीकेवाई के तहत जीविका दरभंगा द्वारा डीएमसीएच परिसर में संचालित जीविका दीदी की रसोई में जिला स्तरीय एलुमनाई मीट सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला परियोजना प्रबंधक डॉ.ऋचा गार्गी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह देख कर गर्व महसूस होता है कि बिहार के ग्रामीण क्षेत्र के युवक युवतियाँ भी आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रही हैं। जीविका के माध्यम से उन्हें रोजगार और स्वरोजगार के अवसर मिल रहे हैं,जिससे वे आत्मनिर्भर बन रहें हैं।

इस अवसर पर जीविका के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त कर विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत 20 पूर्व प्रशिक्षित युवक-युवतियों को सम्मानित किया गया। उन्होंने मंच पर अपने अनुभव साझा किए और बताया कि कैसे डीडीयू-जीकेवाई के तहत मिले प्रशिक्षण और रोजगार सहायता ने उनके जीवन को बदल दिया।
सम्मान समारोह के दौरान,रोजगार प्रबंधक राहुल कुमार बिलटू ने कहा कि एलुमनाई मीट का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षित युवाओं के अनुभव साझा करवा कर अन्य जॉब हेतु इच्छुक युवाओं को प्रेरित करना है। इससे वे भी कौशल प्रशिक्षण लेकर अपने करियर को संवार सकते हैं। सम्मानित युवाओं में शामिल कई नर्सिंग प्रशिक्षण प्राप्त युवतियों ने बताया कि वे अपने करियर को लेकर असमंजस में थीं,क्योंकि उनके माता-पिता की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी कि वे उन्हें तकनीकी प्रशिक्षण दिला पाते। लेकिन डीडीयू-जीकेवाई के तहत मुफ्त में नर्सिंग ट्रेनिंग मिलने के बाद उन्हें अस्पतालों में नौकरी मिली,जिससे वे आत्मनिर्भर बनीं और अपने परिवार का सहारा बन पाईं। कुछ अन्य युवाओं ने बताया कि जीविका के प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से उन्होंने मिथिला पेंटिंग,अगरबत्ती निर्माण,मशरूम उत्पादन,टेलरिंग,कंप्यूटर और अन्य तकनीकी कार्यों का प्रशिक्षण प्राप्त किया और का व्यवसाय चला रहे हैं।

संचार प्रबंधक राजा सागर ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर देने के लिए जीविका का यह प्रयास सराहनीय है। प्रशिक्षित युवा आत्मनिर्भर बनकर अपने परिवारों को आर्थिक रूप से मजबूत कर रहे हैं।

दो समुदायों के बीच हुए आपसी झड़प मामले में दोनों पक्षों से तीन-तीन गिरफ्तार।
दरभंगा: कुशेश्वरस्थान थाना अंतर्गत केवटगामा पछियारी में दो समुदायों के बीच हुई आपसी झड़प के…