Home Featured डीडीयू-जीकेवाई के तहत एलुमनाई मीट और सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।
6 days ago

डीडीयू-जीकेवाई के तहत एलुमनाई मीट और सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।

दरभंगा: डीडीयू-जीकेवाई के तहत जीविका दरभंगा द्वारा डीएमसीएच परिसर में संचालित जीविका दीदी की रसोई में जिला स्तरीय एलुमनाई मीट सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला परियोजना प्रबंधक डॉ.ऋचा गार्गी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह देख कर गर्व महसूस होता है कि बिहार के ग्रामीण क्षेत्र के युवक युवतियाँ भी आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रही हैं। जीविका के माध्यम से उन्हें रोजगार और स्वरोजगार के अवसर मिल रहे हैं,जिससे वे आत्मनिर्भर बन रहें हैं।

Advertisement

इस अवसर पर जीविका के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त कर विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत 20 पूर्व प्रशिक्षित युवक-युवतियों को सम्मानित किया गया। उन्होंने मंच पर अपने अनुभव साझा किए और बताया कि कैसे डीडीयू-जीकेवाई के तहत मिले प्रशिक्षण और रोजगार सहायता ने उनके जीवन को बदल दिया।

सम्मान समारोह के दौरान,रोजगार प्रबंधक राहुल कुमार बिलटू ने कहा कि एलुमनाई मीट का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षित युवाओं के अनुभव साझा करवा कर अन्य जॉब हेतु इच्छुक युवाओं को प्रेरित करना है। इससे वे भी कौशल प्रशिक्षण लेकर अपने करियर को संवार सकते हैं। सम्मानित युवाओं में शामिल कई नर्सिंग प्रशिक्षण प्राप्त युवतियों ने बताया कि वे अपने करियर को लेकर असमंजस में थीं,क्योंकि उनके माता-पिता की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी कि वे उन्हें तकनीकी प्रशिक्षण दिला पाते। लेकिन डीडीयू-जीकेवाई के तहत मुफ्त में नर्सिंग ट्रेनिंग मिलने के बाद उन्हें अस्पतालों में नौकरी मिली,जिससे वे आत्मनिर्भर बनीं और अपने परिवार का सहारा बन पाईं। कुछ अन्य युवाओं ने बताया कि जीविका के प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से उन्होंने मिथिला पेंटिंग,अगरबत्ती निर्माण,मशरूम उत्पादन,टेलरिंग,कंप्यूटर और अन्य तकनीकी कार्यों का प्रशिक्षण प्राप्त किया और का व्यवसाय चला रहे हैं।

Advertisement

संचार प्रबंधक राजा सागर ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर देने के लिए जीविका का यह प्रयास सराहनीय है। प्रशिक्षित युवा आत्मनिर्भर बनकर अपने परिवारों को आर्थिक रूप से मजबूत कर रहे हैं।

Advertisement
Share

Check Also

दो समुदायों के बीच हुए आपसी झड़प मामले में दोनों पक्षों से तीन-तीन गिरफ्तार।

दरभंगा: कुशेश्वरस्थान थाना अंतर्गत केवटगामा पछियारी में दो समुदायों के बीच हुई आपसी झड़प के…