वेब मीडिया और आकाशवाणी ने सेमीफाइनल में बनाई जगह।
दरभंगा: डॉ. नागेंद्र झा स्टेडियम में चल रहे 18वें प्रमंडलीय मीडिया कप के पांचवें दिन बुधवार को दो लीग मैच खेले गए। पहले मैच में वेब मीडिया ने डिजिटल मीडिया को 134 रनों से हराया। दूसरे मैच में आकाशवाणी ने प्रेस इलेवन को 10 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

पहले मैच में वेब मीडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। 20 ओवर में 9 विकेट पर 180 रन बनाए। सोमू ने 68, सौरभ ने 28 और राघव ने 24 रन जोड़े। डिजिटल मीडिया की टीम 9 ओवर में सिर्फ 46 रन पर सिमट गई। वेब मीडिया के सौरभ ने तीन, राघव ने दो, एम. राजा, सुमित और धीरेंद्र ने एक-एक विकेट लिए। डिजिटल मीडिया की ओर से ऋषि ने 18 रन बनाए। वीरेंद्र प्रसाद ने दो विकेट लिए। दूसरे मैच में प्रेस इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। 15 ओवर में 49 रन पर ऑलआउट हो गई। आकाशवाणी के अविनाश, विकास और राकेश नंदन ने दो-दो विकेट लिए। आकाशवाणी ने 4 ओवर में 50 रन बनाकर 10 विकेट से जीत दर्ज की।

सेमीफाइनल में वेब मीडिया और आकाशवाणी की भिड़ंत 28 मार्च को होगी। 27 मार्च को दो लीग मैच खेले जाएंगे। पहले मैच में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और दैनिक भास्कर आमने-सामने होंगे। दूसरे मैच में राष्ट्रीय सहारा और इनसाइट मिथिला भिड़ेंगे।

दो समुदायों के बीच हुए आपसी झड़प मामले में दोनों पक्षों से तीन-तीन गिरफ्तार।
दरभंगा: कुशेश्वरस्थान थाना अंतर्गत केवटगामा पछियारी में दो समुदायों के बीच हुई आपसी झड़प के…