मिथिला दुग्ध उत्पादक संघ द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: मिथिला दुग्ध उत्पादक सरकारी संघ लि., दरभंगा डेयरी, दरभंगा के द्वारा बुधवार को उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विपणन प्रभारी मो. खुर्शीद आलम ने सुधा के पाश्युराइज्ड दूध एवं विभिन्न दूध जन्य पदार्थों की विशेषता एवं गुणवता के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

कार्यक्रम विपणन सपना ने बताया कि मिथिला डेयरी के प्रबंध निर्देशक आर.के. झा के नेतृत्व में जापान अंतराराष्टÑीय एजेंसी (जीका) के माध्यम से डेयरी आधारभूत कार्य हो रहा है। इस योजना के तहत मिथिला क्षेत्र में उपभोक्ताओं को सुधा के दूध एवं दूधजन्य पदार्थ के प्रति जागरूक करने का लक्ष्य रखा गया है। इस कार्यक्रम में डेयरी के पथ प्रभारी गौरव कुमार, प्रतीक सुमन, रजनीश कुमार, रौशन झा एवं विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

दो समुदायों के बीच हुए आपसी झड़प मामले में दोनों पक्षों से तीन-तीन गिरफ्तार।
दरभंगा: कुशेश्वरस्थान थाना अंतर्गत केवटगामा पछियारी में दो समुदायों के बीच हुई आपसी झड़प के…