फंदे से लटक कर नवविवाहिता ने दी जान।
दरभंगा: बहेड़ी थाना क्षेत्र के सिरूआ गांव में मंगलवार देर रात 22 वर्षीय नवविवाहिता नंदनी कुमारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नंदनी ने करीब दो साल पहले गांव के ही सुनील पासवान से प्रेम विवाह किया था। समाज के लोगों ने इस विवाह का विरोध किया था। लड़की के परिवार को भोज-भात में शामिल होने से भी वंचित कर दिया गया था।

इसके बाद नंदनी के मायके वाले सूरत में मजदूरी करने चले गए थे। घटना की सूचना मिलते ही वे गांव के लिए रवाना हो गए। लड़की पक्ष की ओर से कोई शिकायत या आवेदन पुलिस को नहीं मिला। स्थानीय थाना को सूचना मिली कि सुनील पासवान की पत्नी ने फांसी लगा ली है। एसआई अंकिता कुमारी के नेतृत्व में बहेड़ी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। पुलिस के अनुसार, सुनील पासवान ने बताया कि रात में वह पत्नी के साथ सोया था। देर रात नींद खुली तो पत्नी को स्टॉल से फांसी लगी हुई देखा। वह खपरैल घर के बनेरी से झूल रही थी।

शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया। उसे नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। दंपती की कोई संतान नहीं थी। मृतका के पिता ने फोन पर शव को ससुराल पक्ष को सौंपने की बात कही। पोस्टमार्टम के बाद ससुराल वालों ने गांव में ही अंतिम संस्कार कर दिया। एसआई अंकिता कुमारी ने जांच की बात कही है।

दो समुदायों के बीच हुए आपसी झड़प मामले में दोनों पक्षों से तीन-तीन गिरफ्तार।
दरभंगा: कुशेश्वरस्थान थाना अंतर्गत केवटगामा पछियारी में दो समुदायों के बीच हुई आपसी झड़प के…