Home Featured दूरस्थ शिक्षा निदेशालय की दो दिवसीय कार्यशाला प्रारंभ।
March 28, 2019

दूरस्थ शिक्षा निदेशालय की दो दिवसीय कार्यशाला प्रारंभ।

दरभंगा: गुरुवार को बीएड छात्र-अध्यापकों के परामर्श सह परिचयात्मक सत्र का आयोजन विश्वविद्यालय के जुबिली हॉल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्धघाटन माननीय कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह के करते हुए कहा की शिक्षक राष्ट्र के निर्माता है उनके ऊपर एक सामाजिक दायित्व है वे बखूबी उनका पालन करें । कुलपति महोदय ने छात्र अध्यापकों के चरित्र निर्माण पर विशेस बल दिया। उनके अनुसार शिक्षा के उद्देश्यों में चरित्र निर्माण का स्थान सर्वोपरी है अतः शिक्षको को चाहिए कि वे अपने छात्रों में शिष्टाचार, अनुशासन प्रियता, सत्यनिष्ठा, राष्ट्रभक्ति तथा मानवीय मूल्यों के प्रति आस्था को जागृत करें। शिक्षक की महान परंपरा के प्रति आदर प्रकट करते हुए कुलपति महोदय ने इस परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए छात्र-अध्यापकों को प्रेरित किया। शिक्षा संकायाध्यक्ष डॉ. अजित कुमार सिंह ने चरित्र निर्माण एवं व्यक्त्वि के विकाश के लिए शिक्षा की आवश्यकता पर बल दिया। शिक्षकों को अपने दायित्व बोध से अवगत कराया। आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए निदेशक डॉ. सरदार अरविंद सिंह ने निदेशालय के विकास में कुलपति महोदय के योगदान तथा प्रयास को विशेष रूप से याद किया तथा मान्यता विस्तार में सकारात्मक भुमिका के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने छात्रों को उपलब्ध कराई जानेवाली सुविधाओं को बताया एवं अनुशासित होकर कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा करने की बात बतायी। शिक्षा विभागाध्यक्ष प्रो. विनय कुमार चौधरी ने अपने अनुभवों को छात्र – अध्यापकों के साथ साझा किया। उपनिदेशक डॉ. विनय कुमार ने धन्यवादज्ञापन किया एवं डॉ. अखिलेश कुमार मिश्र, कार्यक्रम समन्यवयक ने मंच संचालन किया।
द्वितीय सत्र में बीएड (ओडीएल) माध्यम के पाठ्यक्रम का वितरण , दतकार्य, परीक्षा, कार्यशाला संबंधित जानकारियों दी गई । विभाग के शिक्षकों एवं डॉ. चंदन कुमार ने जानकारी दी। इस अवसर पर निदेशालय के डॉ. शम्भू प्रसाद, डॉ. किरण कुमारी, डॉ. सगुफ्ता जबीं, डॉ. शैलजा, आनंद मोहन, डॉ. सुबोध कुमार, डॉ. रामचंद्र ठाकुर, डॉ. के.सी. सिंह, डॉ. हरेकृष्ण मंडल, डॉ. दशरथ तिवारी आदि शिक्षक-समन्यवय उपस्थित थे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…