मीडिया कप में वेब मीडिया और आकाशवाणी इलेवन की टीम ने जीते अपने अपने मैच।
दरभंगा: डॉ नागेंद्र झा स्टेडियम में चल रहे 18वें प्रमंडलीय मीडिया कप के तीसरे दिन दो लीग मैच खेले गए। पहले लीग मैच में आकाशवाणी इलेवेन की टीम ने डिजीटल को 10 विकेट से पराजित किया। वहीं दूसरे लीग मैच में वेब मीडिया की टीम ने प्रिंट मीडिया को 37 रनो से पराजित किया।

सोमवार को खेले गए पहले मैच में आकाशवाणी इलेवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया. डिसीटल मीडिया की टीम महज 11.1 ओवर में 48 रन पर सिमट गई. डिसीटल की ओर से ऋषि ने 16 और रमण ने 7 रन का योगदान दिया. आकाशवाणी की ओर से अभिषेक, कमलेश और विकास ने 3-3 विकेट लिए. जवाब में खेलने उतरी आकाशवाणी की टीम बिना विकेट खोये महज 6.5 ओवर लक्षय को पूरा कर लिया. आकाशवाणी की ऒर से विश्वजीत ने नवाद 32, और रमेश ने नवाद 16 रन बनाये।

सोमवार को ही खेले गए मीडिया कप के दूसरे लीग मैच में वेब मीडिया की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 167 रन बनाकर सिमट गई. वेब मीडिया की ओर से सोमू 30, सौरभ 24, वरुण और एम राजा ने 19-19 रन बनाये. प्रिंट मीडिया की ओर से रौशन और सूरज ने 3-3, जबकि विशाल ने 2 विकेट लिए. जवाब में खेलने उतरी प्रिंट मीडिया 20 ओवर में महज 130 रन ही बना सकी. प्रिंट मीडिया की ओर से रौशन 32, प्रतीक 26 और प्रभात ने 20 रनो का योगदान दिया. वेब की ऒर से सौरभ, सुमित और एम राजा ने 2-2 विकेट झटके।

मीडिया कप में मंगलवार को दो लीग मैच खेले जाएंगे। पहला लीग मैच राष्ट्रीय सहारा तथा दैनिक भाष्कर के बीच होगा। वहीं दूसरा लीग मैच इलेट्रॉनिक मीडिया और इनसाइड मिथिला के बीच खेला जाएगा।
दो समुदायों के बीच हुए आपसी झड़प मामले में दोनों पक्षों से तीन-तीन गिरफ्तार।
दरभंगा: कुशेश्वरस्थान थाना अंतर्गत केवटगामा पछियारी में दो समुदायों के बीच हुई आपसी झड़प के…