Home Featured भारत युवा संसद का समापन, दस प्रतिभागी करेंगे प्रतिनिधित्व।
1 week ago

भारत युवा संसद का समापन, दस प्रतिभागी करेंगे प्रतिनिधित्व।

दरभंगा: कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित विकसित भारत युवा संसद का समापन सत्र की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय ने कहा कि उत्तम नागरिक बनना हम सभी की जिम्मेदारी है। व्यक्तित्व विकास और परिवार नियोजन से समाज सशक्त बनता है, और संगठित समाज ही एक शक्तिशाली राष्ट्र का निर्माण कर सकता है।

Advertisement

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. मृदुल शुक्ला (चिकित्सक) ने एक राष्ट्र, एक चुनाव विषय पर विस्तार से चर्चा की। जिला पदाधिकारी मनीष कुमार ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए 10 चयनित प्रतिभागियों के नाम की घोषणा की। चयनित प्रतिभागियों में दीपिका बाजपेई, लाडली मिश्रा, विश्व मोहन झा, अमित कुमार शुक्ला, सत्यम शिवेंद्र, निहारिका कुमारी, प्रियांशु कुमार, अनुभूति आनंद, अक्षय झा, अभिषेक कुमार झा शामिल हैं। इस अवसर पर सीसीडीसी डॉ. दिनेश झा, दुर्गानंद झा, पूर्व विधायक अमरनाथ गामी, डा. आर बी खेतान, उज्वल कुमार, मुकुल बिहारी वर्मा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. साधना शर्मा (कार्यक्रम पदाधिकारी) ने किया।

Advertisement

स्वागत भाषण राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ.सुधीर कुमार झा तथा धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष, छात्र कल्याण डॉ. शिव लोचन के द्वारा किया गया जो इस आयोजन के प्रमुख थे। इस अवसर पर एनवाईके से आए मुकेश कुमार झा का सम्मान कुलपति द्वारा किया गया।

Advertisement
Share

Check Also

जीविका दीदियों ने डीएमसीएच में मंत्री को घेरा।

दरभंगा: बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्…