Home Featured पिकअप और ऑटो के बीच हुई टक्कर में तीन की मौत।
1 week ago

पिकअप और ऑटो के बीच हुई टक्कर में तीन की मौत।

दरभंगा: दरभंगा-समस्तीपुर स्टेट हाईवे पर नरसारा चौक के पास मंगलवार देर शाम तेज रफ्तार पिकअप ने टेंपो को टक्कर मार दी। हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में एक 8 साल का बच्चा भी शामिल है। दो मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।

Advertisement

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है।

घायलों में मोरो थाना क्षेत्र के छोटे लाल की हालत नाजुक बनी हुई है। अन्य घायलों में तारालाही निवासी लाल मोहम्मद के बेटे मोहम्मद अखबार (36), समस्तीपुर जिले के चकमहेसी थाना क्षेत्र निवासी गौरव चौधरी की बेची दिव्या (21) और मोरो थाना क्षेत्र के पटोरी निवासी छोटे लाल ठाकुर (65) शामिल हैं।

Advertisement

मृतकों में ऑटो चालक राजेश साह की पहचान हो गई है। जबकि 8 वर्षीय बालक और 30 वर्षीय युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है।

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही ट्रैफिक डीएसपी अवधेश कुमार डीएमसीएच पहुंचे और घायलों का हाल जाना। बेंता थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि एक मृतक की पहचान हो चुकी है, जबकि दो की पहचान के प्रयास जारी हैं।

Advertisement
Share

Check Also

दो समुदायों के बीच हुए आपसी झड़प मामले में दोनों पक्षों से तीन-तीन गिरफ्तार।

दरभंगा: कुशेश्वरस्थान थाना अंतर्गत केवटगामा पछियारी में दो समुदायों के बीच हुई आपसी झड़प के…