Home Featured प्रॉपर्टी डीलर अपहरण मामले में एक गिरफ्तार।
1 week ago

प्रॉपर्टी डीलर अपहरण मामले में एक गिरफ्तार।

दरभंगा: सदर थाना क्षेत्र के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर मनीष अपहरण मामले में ढाई महीने बाद पुलिस सक्रिय दिख रही है। एक आरोपी के घर सोमवार को कुर्की जप्ती की जा रही थी, इस दौरान आरोपी ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया।

Advertisement

दूसरा आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी ने मनीष के बारे में कुछ भी नहीं बताया है, पूछताछ जारी है। बता दें कि सदर थाना क्षेत्र के सारामोहनपुर गांव का प्रॉपर्टी डीलर मनीष पिछले ढाई महीने से लापता है, लेकिन महीना बीत जाने के बाद भी पुलिस मनीष का कोई सुराग नहीं लगा पाई है। बताया जाता है कि मनीष पिछले 9 जनवरी 2025 को अपने दोस्तों के साथ घर से निकला था, जो आज तक घर वापस नहीं पहुंचा है। मामले को लेकर सदर थाना में कांड संख्या 19/25 दर्ज किया गया है। परिजन बहुत परेशान हैं। मामले को लेकर राजेश कुमार यादव, पंकज कुमार और रंजीत कुमार को आरोपी बनाया गया था, जिसमें अब तक दो लोग पुलिस के कब्जे में हैं।

Advertisement

राकेश यादव के घर सोमवार को पुलिस कोर्ट की जप्ती कर रही थी, भनक लगते ही राकेश ने सरेंडर कर दिया। वहीं रंजीत यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सदर एसडीपीओ ने बताया कि जल्द ही मनीष का पता लगा लिया जाएगा। वहीं फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गिरफ्तार नहीं होने की स्थिति में कुर्की जप्ती की कारवाई की जाएगी।

Advertisement
Share

Check Also

जीविका दीदियों ने डीएमसीएच में मंत्री को घेरा।

दरभंगा: बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्…