भागवत कथा के पांचवें दिन राम विवाह की झाँकी देखने उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़।
देखिये पूरा वीडियो भी
दरभंगा: शहर के शुभंकरपुर रत्नोंपट्टी में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के आज पांचवे दिन आचार्य हेमचंद्र ठाकुर ने गंगा अवतरण अमत्स्य अवतार और मिथिला में हुए रामविवाह के बारे में विस्तृत रूप से कथापूर्वक सुनाया। साथ ही स्थानीय बच्चों के द्वारा सिया राम विवाह की झांकी प्रस्तुत की गई जिसका उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से आनंद उठाया। लगातार तीसरे साल शंकरपुर रत्नोंपट्टी के मोहल्ला वासियों के द्वारा रत्नोपट्टी दुर्गा मंदिर प्रांगण में आचार्य हेमचंद्र ठाकुर द्वारा भागवत कथा का आयोजन कराया जा रहा है। भागवत के आयोजन में अजय संतसंगी, शंभू राय, पुकार राय, सुरेश यादव, बैजू राय, विकास साह, आदि कई समाजसेवी प्रमुख रूप से सक्रिय दिखे।
बाइक पर सवार हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर की मारपीट।
दरभंगा: बिरौल थाना क्षेत्र के रोहार गांव में सोमवार सुबह हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर…