Home मुख्य हत्या के आरोपी भाजपा नेता विपिन राय को पुलिस ने लिया रिमांड पर। Voice of Darbhanga
January 6, 2019

हत्या के आरोपी भाजपा नेता विपिन राय को पुलिस ने लिया रिमांड पर। Voice of Darbhanga

 

दरभंगा: कोतवाली ओपी क्षेत्र के नाग मंदिर के पास 29 दिसंबर की रात सुनील कुमार राय की हत्या के मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिए बल्लो पोखर निवासी भाजपा नेता विपिन कुमार राय को रविवार को तीन दिन के रिमांड पर लिया। घटना को लेकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। सुनील कुमार राय की हत्या के बाद विपिन राय फरार हो गया था। उसने दो दिन पहले कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था। विपिन राय ने अपने फेसबुक पर एक दैनिक अखबार के पत्रकार की हत्या की साजिश का खुलासा कर सबको चौंका दिया था। विपिन राय ने कहा था कि सुनील राय की हत्या में उसका हाथ नहीं है।

वह पत्रकार को फोन कर घटना की सूचना देना चाह रहा था। इसी बीच घात लगाए अपराधियों ने उस पर गोली चला दी थी। बचने के लिए वह झुक गया था जिससे गोली जाकर उसके पीछे खड़े सुनील कुमार राय को लगी थी। हालांकि सुनील कुमार राय के परिजनों ने सीधे-सीधे विपिन पर हत्या का आरोप लगाया था। फेसबुक पर उसका बयान देखने के बाद पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है। विपिन की बातों में कितनी सच्चाई है इसे लेकर गहन पूछताछ की जा रही है। घटना के पीछे और किन-किन लोगों का हाथ है। वह भी पता लगाने की कोशिश पुलिस कर रही है।

 

Share

Check Also

दो बच्चों की मां ने फेसबुक के प्रेमी के साथ की कोर्ट मैरिज, पहला पति अब मांग रहा बच्चा।

दरभंगा: जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में एक अनोखा मामला सामने आया है। मधुपुर गांव के अनिल सह…