Home Featured पुलिस के साथ अभद्रता करने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोपी घर हुई कुर्की जब्ती।
1 week ago

पुलिस के साथ अभद्रता करने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोपी घर हुई कुर्की जब्ती।

दरभंगा: पुलिस के साथ अभद्रता करने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोपी त्रिभुवन कुमार झा के घर कुर्की जब्ती की गई। बहादुरपुर थाना कांड संख्या 308/24 के तहत पुलिस ने यह कार्रवाई की। मामला 15 अगस्त 2024 का है, जब पुलिस आरोपी के घर नोटिस तामील कराने पहुंची थी।

Advertisement

पुलिस ने देकुली गांव निवासी रामलला झा, मुरारी कुमार झा, त्रिपुरारी कुमार झा और त्रिभुवन कुमार झा के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस जब शाम 5:15 बजे त्रिभुवन के घर पहुंची, तो दरवाजे पर खड़े मुरारी और त्रिपुरारी से नाम-पता पूछा। दोनों को बताया गया कि उनके खिलाफ मामला दर्ज है और 20 अगस्त तक थाने में हाजिर होने का नोटिस दिया जा रहा है।

नोटिस देते ही दोनों ने कागज फाड़ दिया और अभद्रता करने लगे। इसी दौरान त्रिभुवन भी वहां आ गया। तीनों ने पुलिसकर्मी और वादी रामकरण झा के साथ मारपीट की।

Advertisement

पुलिसकर्मी ने समझाने की कोशिश की कि वह सरकारी काम कर रहे हैं, लेकिन तीनों ने धमकी दी कि कोई पुलिसकर्मी उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। उन्होंने कोर्ट-कचहरी को भी न मानने की बात कही और पुलिसकर्मी को जबरदस्ती घर में बंद करने लगे। इसके बाद तीनों फरार हो गए। न्यायालय के आदेश पर रविवार को बहादुरपुर पुलिस ने त्रिभुवन के घर कुर्की जब्ती की।

Advertisement
Share

Check Also

दो समुदायों के बीच हुए आपसी झड़प मामले में दोनों पक्षों से तीन-तीन गिरफ्तार।

दरभंगा: कुशेश्वरस्थान थाना अंतर्गत केवटगामा पछियारी में दो समुदायों के बीच हुई आपसी झड़प के…