गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।
दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बरामद कर लिया। मोबाइल बरामद कर मोबाइल धारक को रविवार थाना बोल कर सौंप दिया गया। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर के रहने वाले ब्रह्मदेव यादव का मोबाइल 12 मार्च को लोहिया चौक रोड में ऑटो जाने के वक्त गुम हो गया था। जिसको लेकर ब्रह्मदेव यादव के आवेदन पर सनहा दर्ज किया गया था। टेक्निकल टीम के सहयोग से मोबाइल को बहेड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव से बरामद किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मोबाइल धारक ब्रह्मदेव यादव को सौंप दिया गया।

दो समुदायों के बीच हुए आपसी झड़प मामले में दोनों पक्षों से तीन-तीन गिरफ्तार।
दरभंगा: कुशेश्वरस्थान थाना अंतर्गत केवटगामा पछियारी में दो समुदायों के बीच हुई आपसी झड़प के…