कारोबारी दोस्तों को बिहार के संसाधन सौंपना चाहती है बीजेपी : कन्हैया कुमार।
दरभंगा: एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार ने कहा कि बिहार में जल और श्रम की अपार शक्ति है, फिर भी इसे बीमारू राज्य बनाए रखने की राजनीति पिछले कई दशकों से चल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सत्ता में आने के बाद अपने कारोबारी दोस्तों को बिहार के संसाधन सौंपना चाहती है। अगर शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की व्यवस्था हो जाए तो लोगों को पलायन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वे पदयात्रा के समापन पर बाघमोड़ स्थित लीला कृष्ण भवन में प्रेस को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि यह यात्रा चुनावी मकसद से नहीं, बल्कि बिहार में बेरोजगारी, पलायन, शिक्षा, स्वास्थ्य और बदहाली के मुद्दों को उठाने के लिए निकाली गई है। बिहार के युवाओं को उच्च शिक्षा, नौकरी और बेहतर इलाज के लिए पलायन करना पड़ता है, क्योंकि यहां पर्याप्त सुविधाएं नहीं हैं। उन्होंने पेपर लीक और लंबित भर्तियों का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि पलायन तभी रुकेगा जब यहां की सरकार बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य और बदहाली पर ध्यान देगी। इससे पहले बापू की कर्मभूमि भितिहरवा (पश्चिमी चंपारण) से शुरू हुई कांग्रेस का पलायन रोको, नौकरी दो” पदयात्रा बिहार के विभिन्न जिलों से होते हुए नौवें दिन सोमवार को दरभंगा पहुंची। कन्हैया के नेतृत्व में न्यू खाजासराय कैंप से ध्वज वंदन के साथ यात्रा की शुरुआत हुई। कार्यकर्ता गाजे बाजे के साथ जयकारा लगाते हुए पंडासराय, लोहिया चौक, बाकरगंज, रहमगंज होते हुए खान चौक पहुंचे। जहां पहले से मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कन्हैया कुमार का स्वगात किया। इसके बाद यात्रा मौलागंज, मिर्ज़ापुर, आयकर चौराहा, कटहलबाड़ी होते हुए बाघमोड़ स्थित लीला कृष्ण भवन पहुंची।

पदयात्रा में उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह एमएलसी डां. मदन मोहन झा, जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी, मीडिया प्रभारी मो.असलम, डिप्टी मेयर नाज़िया हसन, प्रदेश प्रतिनिधि डॉ. नागेश्वर पंजियार, प्रतिभा सिंह, पूनम झा, रीता मिश्रा, रेयाज अली खां, एआईसीसी कॉर्डिनेटर बलजीत सिंह, रतिकांत झा, राहुल झा, ख़ादिम हुसैन, सरफराज अनवर, पंकज चौधरी, कन्हैया झा, तनवीर अनवर, भूषण आजाद, प्रो. उदयशंकर मिश्र, बसंत झा, विशाल कुमार, मो.अनसार हसन, दयानंद पासवान, उदितनारायण चौधरी, मनोज मिश्र, एहसान आरज़ू, मो.परवेज़ आदि साथ चल रहे थे।

वहीं ख्वाजासराय में कांग्रेस नेत्री रीता सिंह के नेतृत्व में रघुवंश कुमार सिंह, राजीव सिंह आदि ने पाग चादर से सम्मानित किया। यात्रा के क्रम में जगह-जगह पर कन्हैया कुमार का लोगों ने जोरदार स्वागत किया।

जीविका दीदियों ने डीएमसीएच में मंत्री को घेरा।
दरभंगा: बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्…