Home Featured देर रात गुदरी बाजार में लगी आग में दुकान का सारा सामान जलकर रख।
2 weeks ago

देर रात गुदरी बाजार में लगी आग में दुकान का सारा सामान जलकर रख।

देखिये वीडियो भी

दरभंगा: शहर के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार अवस्थित एक हार्डवेयर की दुकान में शुक्रवार की देर रात आग लग गयी। आग इतनी भयावह थी कि इसपर काबू केलिए शनिवार की सुबह तक मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। साथ ही दुकान के ऊपर बने मकान में भी इस आग के कारण काफी नुकसान हुआ है।

Advertisement

स्थानीय लोगों ने बताया कि रात करीब एक बजे नायक हार्डवेयर नामक दुकान से धुआं उठा जो धीरे धीरे आग की तेज लपटों में तब्दील हो गया। इसकी सूचना लहेरियासराय थाना एवं फायर बिग्रेड को दी गयी। रात करीब दो बजे पहुंची फायर बिग्रेड की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। करीब पांच घँटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

Advertisement

दुकान के प्रोपराइटर का नाम कन्हैया नायक बताया जाता है। फिलहाल आग से हुई क्षति का आकलन नहीं हो सका है। प्राथमिक तौर पर आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जाता है।

Share

Check Also

निर्धारित अवधि में दायर वादों का सार्थक निराकरण करें सभी लोक प्राधिकार: डीएम।

दरभंगा: दरभंगा के डीएम राजीव रौशन ने सभी लोक प्राधिकार को पत्र निर्गत किया है। इसमें उन्हो…