नीट-2024 में सफलता हासिल करने पर कल्याणी शर्मा को किया गया सम्मानित।
देखिये वीडियो भी
दरभंगा: नीट 2024 में कल्याणी शर्मा की सफलता ने साधारण परिवार में रहकर बड़े सपने देखने वाले बच्चों केलिए एक बड़ा उदाहरण पेश किया। कल्याणी की सफलता ने वाकई साबित किया है कि बेटियां किसी भी मामले में बेटों से कम नहीं है।
उपरोक्त बातें महिला विचार मंच की प्रदेश संयोजक अर्पणा झा ने कहीं। वे शनिवार को नीट में 672 अंक लाकर सफलता प्राप्त करने वाली कल्याणी शर्मा को सम्मानित करने उनके बहादुरपुर स्थित आवास पर पहुंची थी।
अर्पणा झा ने कल्याणी के माता – पिता एवं परिजनों की उपस्थिति में मिथिला की परम्परा अनुसार पाग चादर पहनाकर सम्मानित किया। साथ ही आशीर्वाद स्वरूप उपहार भी दिए।
मौके पर अर्पणा झा ने कहा कि कल्याणी को नीट में मिली जबरदस्त सफलता ने दिखा दिया है कि इच्छाशक्ति हो तो साधारण परिवेश में रहकर भी कामयाबी हासिल की जा सकती है।
उन्होंने कहा कि पिछले साल कल्याणी बिटिया ने इंटर साईंस में पूरे जिले में टॉप किया था। और इस वर्ष भी साधारण परिवेश में रहकर इतनी बडी सफ़लता प्रप्त की है। आज हम लोग कल्याणी बेटी को आशीर्वाद देकर उसका हौसला बढ़ाने आये हैं। हमारे महिला विचार मंच की ओर से कल्याणी को हम उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हैं। साथ ही इनके माता पिता को भी बेटी की इस सफलता केलिए बधाई देते हैं।
मौके पर कल्याणी के पिता गजेंद्र नारायण शर्मा ने अपनी पुत्री को आशीर्वाद देने एवं हौसला बढ़ाने केलिए महिला विचार मंच की प्रदेश संयोजक को धन्यवाद दिया।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…