चौथे दिन समाप्त हुआ एमएसयू का आमरण अनशन, प्रशासन से वार्ता असफल।
दरभंगा: मनीगाछी थाना क्षेत्र के मकरन्दा भण्डारिसम गांव स्थित वाणेश्वरी भगवती मंदिर प्रांगण में चल रहा मिथिला स्टूडेंट यूनियन का आमरण अनशन चौथे दिन समाप्त हो गया। अनशनकारियों का तबीयत बिगड़ने लगी थी। मिथिलावादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज ने आदित्य मंडल और रमेश बाबा को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया। मनिगाछी प्रशासन से वार्ता असफल रही।
अविनाश भारद्वाज ने कहा कि लगातार घटनाओं के बावजूद प्रशासन की सुस्ती चिंता का विषय है। वाणेश्वरी भगवती मंदिर का गौरव हमारे इतिहास को दर्शाता है। प्रशासन इस मामले में सकारात्मक प्रयास करने में विफल रहा है। मिथिला में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए लड़ाई जारी रहेगी। मिथिलावादी नौजवान गांव-गांव जाकर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता को उजागर करेंगे। मिथिला विरोधी मानसिकता के खिलाफ संघर्ष तेज किया जाएगा।

मिथिलावादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अमित कुमार ठाकुर ने कहा कि मिथिला में आस्था पर लगातार चोट हो रही है। जिले के कई मंदिरों में चोरी की घटनाएं हुईं, लेकिन प्रशासन गंभीर नहीं है। गांव-गांव जाकर सनातनियों को जागरूक किया जाएगा। मंदिरों की रक्षा के लिए संकल्प लिया गया है।

जिला महासचिव सुमित माऊंबेहटिया ने कहा कि घटना के एक महीने बाद भी प्रशासन सिर्फ आश्वासन दे रहा है। अब गांव-गांव जाकर प्रशासन की नाकामी उजागर की जाएगी। जिला प्रशासन के खिलाफ जोरदार लड़ाई लड़ी जाएगी। संघर्ष पहले भी जारी था, अब भी है और आगे भी रहेगा।

दरभंगा के मनीगाछी थाना क्षेत्र के मकरंदा भंडारिसम गांव स्थित मां वाणेश्वरी भगवती स्थान में हुई लाखों की चोरी केस का एक महीने बाद भी खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस की ओर से किसी की गिरफ्तारी न होने के विरोध में गुरुवार को मिथिला स्टूडेंट यूनियन के आदित्य मंडल और रमेश बाबा ने अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया था। चोरी की घटना को 20 फरवरी की देर रात अंजाम दिया था। चोरी गई सामानों में सोने की एक, चांदी की चार मुकुट के साथ ही लगभग ढ़ाई क्विंटल की पीतल की घंटी, हजारों रुपए के सिक्के के साथ ही अन्य सामानों की चोरी कर ली गई थी।

आदित्य मंडल ने कहा कि प्रशासन को पर्याप्त समय दिया गया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। यह केवल मंदिर की चोरी नहीं, बल्कि आस्था पर हमला है। जब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, अनशन जारी रहेगा। रमेश बाबा ने कहा था कि सनातन धर्म के मंदिरों को लूटकर आस्था को कमजोर करने की साजिश हो रही है। लेकिन सनातनी पीछे हटने वालों में से नहीं हैं। जब तक न्याय नहीं मिलेगा, मां भगवती के चरणों में बैठे रहेंगे।

मंदिर में हुई चोरी से सनातन समाज में आक्रोश है। प्रशासन को पहले ही चेतावनी दी गई थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। भक्तों में नाराजगी बढ़ रही है। अनशनकारियों ने साफ कर दिया कि जब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, अनशन जारी रहेगा।
दो समुदायों के बीच हुए आपसी झड़प मामले में दोनों पक्षों से तीन-तीन गिरफ्तार।
दरभंगा: कुशेश्वरस्थान थाना अंतर्गत केवटगामा पछियारी में दो समुदायों के बीच हुई आपसी झड़प के…